अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार), म्यूजिक (तबला) और सिंधी विषय के परीक्षा परिणाम स्वरुप साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. अभ्यर्थियों को 16 जुलाई तक आयोग को वांछित दस्तावेज भेजने हैं.
आरपीएससी की सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के फलस्वरूप परिणाम जारी किए जा रहे हैं. इस क्रम में सोमवार को भी तीन विषयों के परिणाम जारी कर साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार) के चार पदों के विरुद्ध 12 अभ्यर्थियों, म्यूजिक (तबला) के दो पदों के विरुद्ध 6 अभ्यर्थियों और सिंधी विषय के 3 पद के विरुद्ध 6 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर सूची देख सकते हैं.
पढ़ें: आरपीएससी: इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी - RPSC Exam result
16 जुलाई तक भिजवाएं वांछित दस्तावेज: मेहता ने कहा कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर समस्त शैक्षणिक/ प्रशैक्षणिक, जाति और अन्य वांछित पत्रों की फोटो प्रति के 16 जुलाई, 2024 शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा दें. अभ्यर्थियों की पात्रता जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द ही अवगत करवाया जाएगा.