अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के आठ विषयों के लिए कुल 2 हजार 129 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 26 दिसंबर 2024 से 24 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसी तरह आयोग ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों के लिए भी विज्ञप्ति जारी की है. इसके लिए अभ्यर्थी 19 दिसंबर से 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के 8 विषयों के लिए 2 हजार 129 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई है. मेहता ने बताया कि इन आठ विषयों में हिंदी विषय के लिए 273 (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 15 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), अंग्रेजी के 242 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 85 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), गणित विषय के लिए 539 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 155 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), विज्ञान विषय के लिए 261 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) हैं.
इसे भी पढ़ें- आरपीएससी: 19 नवम्बर 2024 से 19 अक्टूबर 2025 तक कुल 3643 पदों के लिए होगी ये 14 परीक्षाएं
इसी प्रकार 89 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), सामाजिक विज्ञान के 70 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 18 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), संस्कृत विषय के लिए 276 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 33 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए), पंजाबी विषय के लिए 64 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) हैं, जिसमें (अनुसूचित क्षेत्र के लिए कोई पद नहीं है), उर्दू विषय के लिए दो पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 7 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए) हैं.
कुल मिलाकर आठ विषयों के लिए 1 हजार 727 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए) और 402 पद (अनुसूचित क्षेत्र के लिए) हैं. उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षा और परीक्षा स्थान के संबंध में जल्द ही अभ्यर्थियों को सूचित किया जाएगा. परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में ली जाएगी, जिसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही विस्तृत पाठ्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कृषि अधिकारी भर्ती 2024 के पदों में वृद्वि, उप निरीक्षक दूरसंचार के 98 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी
वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पद : मेहता ने बताया कि राजस्थान फोरेंसिक विज्ञान सेवा के तहत वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के 14 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इनमें वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डीएनए डिविजन) के 4 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (साइबर फॉरेंसिक डिविजन) के 3 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (बायोलॉजी डिविजन) के 2 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (डॉक्यूमेंट डिविजन) का 1 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (टॉक्सिकोलॉजी डिविजन) का 1 पद, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (सेरोलॉजी डिविजन) का 1 पद और वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (नारकोटिक्स डिविजन) का 1 पद शामिल हैं. परीक्षा के लिए 19 दिसंबर से 17 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.