अजमेरः राजस्थान लोक सेवा आयोग की आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आगाज शनिवार को सुबह की पारी से हुआ है. सुबह की पारी में 9 से दोपहर 12 बजे तक का पेपर शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया है. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम नजर आए. पहली पारी का पेपर देकर बाहर आए अभ्यर्थियों ने बताया कि परीक्षा एक साथ करवाने से परीक्षार्थियों पर लोड ज्यादा होता है. इतने सब्जेक्ट का एक साथ रिवीजन कर पाना मुश्किल होता है. आरपीएससी को अभ्यर्थियों के हित के बारे में सोचना चाहिए.
आरएएस मेंस परीक्षा 2023 का आयोजन आज शनिवार और कल रविवार को होना है. 5 जिलों में 72 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हो रहा है. शनिवार को सुबह 9 से 12 बजे पहली पारी में जनरल स्टडीज प्रथम का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. आरएएस प्री परीक्षा के परिणाम स्वरूप 19 हजार 355 अभ्यर्थियों को आयोग ने सफल घोषित किया था. लिहाजा आरएएस मेंस परीक्षा 2023 में इतने ही अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 16 हजार 689 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी. 2 हजार 666 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. इस तरह कुल 86.23 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बता दें कि अजमेर में 85.70 फीसदी, जयपुर में 85.75 फीसदी, जोधपुर में 87.58 फीसदी, कोटा में 87.63 फीसदी और उदयपुर में 86.31 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे.
पढ़ें. 5 विभिन्न परीक्षाओं की प्रस्तावित परीक्षा तिथि जारी, जानिए ये बड़ी बात - RPSC Exam
परीक्षा एक दिन न होती तो अच्छा होता : पहला पेपर होने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में अभ्यर्थी सुशील ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में परीक्षा का लेवल टफ था. इस बार इकोनॉमिक्स के प्रश्न सरल थे, जबकि अन्य विषयों के प्रश्न कठिन थे. अभ्यर्थी विक्रम सिंह राणावत ने बताया कि प्रश्नों का लेवल काफी अच्छा था. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई त्रुटि नहीं थी, लेकिन गलती आरपीएससी की है कि एक दिन के अंदर दो पेपर करवाए जा रहे हैं. इससे अभ्यर्थियों पर मानसिक दबाव बनता है. सब्जेक्ट अधिक होने के कारण रिवीजन नहीं हो पता है. आरपीएससी इस ओर ध्यान दे तो अभ्यर्थियों को रिवीजन के लिए समय मिलेगा. साथ ही अभ्यर्थी पेपर अच्छा कर पाएंगे.
सरकार और पुलिस की कार्रवाई से रुकेगा फर्जीवाड़ा : अभ्यर्थी ने बताया कि सुबह परीक्षा केंद्र पर जांच के बाद ही कक्ष में जाने दिया गया. कक्ष में भी प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई. प्रवेश पत्र पर लगी फोटो और परिचय पत्र से भी अच्छे से मिलान किया गया है. निश्चित तौर पर सुरक्षा की दृष्टि से फर्जीवाड़ा अवश्य रुकेगा. सरकार और पुलिस ने परीक्षाओं में गड़बड़ी और फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. इससे लोगों में डर बैठा है. समाज में इससे अच्छा संदेश गया है. अभ्यर्थी मनीष बैरवा ने बताया कि सामान्य चीजें भी कभी-कभी कठिन लगने लगतीं हैं. इकोनॉमिक्स का पेपर सरल था. शेष प्रश्न कठिन लग रहे थे. 200 कुल अंकों का पेपर था. एक दिन की बजाय परीक्षा दो दिन में होनी चाहिए थे. पाठ्यक्रम काफी लंबा है. आखरी में समझ नहीं आता कि क्या पढ़ें. ठीक से रिवीजन भी नहीं हो पाता. परीक्षा का भार अभ्यर्थी पर होता है. उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम थे. परीक्षा कक्षा में भी प्रत्येक अभ्यर्थी की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही थी.
दूसरी पारी में 85.45 फीसदी रही उपस्थिति : आरएएस मेंस परीक्षा 2023 की दूसरी पारी में जनरल स्टडीज II के पेपर में 85.45 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक शांति पूर्ण हुई. परीक्षा के लिए 19 हजार 355 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 हजार 539 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे, जबकि 2 हजार 816 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा पांच जिलों में परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें अजमेर में 84.81 फीसदी, जयपुर में 85 फीसदी, जोधपुर में 86.73 फीसदी, कोटा में 86.94 फीसदी और उदयपुर में 85.80 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. बता दें कि रविवार को भी दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा.