ETV Bharat / state

आरपीएससी : डमी कैंडिडेट और अयोग्य आवेदकों को रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव - RPSC - RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट और अयोग्य कैंडिडेट को रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव किया है. आयोग ने अभ्यर्थियों के फोटो और अंगूठा निशान अपलोड करने संबंधी आवश्यक बदलाव ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किए हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Etv Bharat ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 7:06 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग डमी कैंडिडेट और अयोग्य आवेदकों को रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. आगामी भर्तियों के लिए जारी किए जाने वाले विज्ञापनों के साथ ही यह बदलाव भी लागू हो जाएंगे. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित पात्रता जांच, यानी विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित दो गुना अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच में डमी कैंडिडेट के कई प्रकरण सामने आए हैं. इनमें से कई प्रकरणों में प्रवेश पत्र में फर्जीवाड़ा कर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट की ओर से परीक्षा देना पाया गया है. इसको रोकने के लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के फोटो और अंगूठा निशान अपलोड करने संबंधी आवश्यक बदलाव ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किए गए हैं. इसी प्रकार अभ्यर्थियों के पास वांछित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव नहीं होने के बावजूद उनकी ओर से ऑनलाइन आवेदन कर दिए जाते हैं, ऐसे प्रकरणों के संबंध में भी आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं.

फोटो संबंधी निर्देश : अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में धुंधली फोटो अपलोड नहीं करने एवं आवेदन अवधि के दौरान की नवीनतम फोटो जिस पर तिथि भी उल्लेखित करके ही अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी अपलोड की गई फोटो को परीक्षा केंद्र में उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए साथ लाना होगा एवं अन्य फोटो को मान्य नहीं किया जाएगा. पूर्व में ऐसी फोटो को काउंसलिंग, साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र में भी उपयोग में लेना होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई नवीनतम फोटो से अन्य, असमान फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हॉस्पिटल केयर टेकर प्रतियोगी परीक्षा 2022: अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 को - Hospital Care Taker recruitment

अंगूठा निशानी संबंधी निर्देश : ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को खुद के हस्ताक्षर के साथ ही अब बाएं हाथ के अंगूठे की निशानी को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में कार्मिक के सामने अभ्यर्थी की दोबारा अंगूठा निशानी ली जाएगी, ताकि प्रतिरूपण के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी निर्देश : अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन की तिथि तक अर्जित अनुभव को भर्ती विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में तैयार कर ऑनलाइन आवेदन के समय ही अपलोड करना होगा. इसके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार ही नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि तक अर्जित वांछित अनुभव प्रमाण, अभ्यर्थी की ओर से अपलोड नहीं करने पर अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पत्र नहीं होगा.

अन्य विवरण अपडेट करने संबंधी निर्देश : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड में दर्ज खुद का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि की जांच कर लें, जिससे वन टाइम रजिस्ट्रेशन में सूचना खुद प्राप्त कर ली जाती है. अगर आधार कार्ड में लगी हुई फोटो 3 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधार कार्ड में त्रुटि पूर्ण प्रविष्टि और फोटो को अपडेट कर लें, ताकि सही सूचना आवेदन पत्र में दर्ज हो सके और परीक्षा आयोजन के समय प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आधार कार्ड में लगी हुई फोटो से किया जा सके.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग डमी कैंडिडेट और अयोग्य आवेदकों को रोकने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रहा है. आगामी भर्तियों के लिए जारी किए जाने वाले विज्ञापनों के साथ ही यह बदलाव भी लागू हो जाएंगे. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए आयोजित पात्रता जांच, यानी विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित दो गुना अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच में डमी कैंडिडेट के कई प्रकरण सामने आए हैं. इनमें से कई प्रकरणों में प्रवेश पत्र में फर्जीवाड़ा कर मूल अभ्यर्थी के स्थान पर डमी कैंडिडेट की ओर से परीक्षा देना पाया गया है. इसको रोकने के लिए आयोग की ओर से अभ्यर्थियों के फोटो और अंगूठा निशान अपलोड करने संबंधी आवश्यक बदलाव ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किए गए हैं. इसी प्रकार अभ्यर्थियों के पास वांछित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव नहीं होने के बावजूद उनकी ओर से ऑनलाइन आवेदन कर दिए जाते हैं, ऐसे प्रकरणों के संबंध में भी आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं.

फोटो संबंधी निर्देश : अभ्यर्थी को ऑनलाइन आवेदन पत्र में धुंधली फोटो अपलोड नहीं करने एवं आवेदन अवधि के दौरान की नवीनतम फोटो जिस पर तिथि भी उल्लेखित करके ही अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी अपलोड की गई फोटो को परीक्षा केंद्र में उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने के लिए साथ लाना होगा एवं अन्य फोटो को मान्य नहीं किया जाएगा. पूर्व में ऐसी फोटो को काउंसलिंग, साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन पत्र में भी उपयोग में लेना होगा. ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड की गई नवीनतम फोटो से अन्य, असमान फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- हॉस्पिटल केयर टेकर प्रतियोगी परीक्षा 2022: अतिरिक्त विचारित सूची में सम्मिलित 41 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 19 को - Hospital Care Taker recruitment

अंगूठा निशानी संबंधी निर्देश : ऑनलाइन आवेदन के समय अभ्यर्थी को खुद के हस्ताक्षर के साथ ही अब बाएं हाथ के अंगूठे की निशानी को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य होगा. परीक्षा कक्ष में कार्मिक के सामने अभ्यर्थी की दोबारा अंगूठा निशानी ली जाएगी, ताकि प्रतिरूपण के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा सके.

शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव संबंधी निर्देश : अभ्यर्थियों की ओर से आवेदन की तिथि तक अर्जित अनुभव को भर्ती विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में तैयार कर ऑनलाइन आवेदन के समय ही अपलोड करना होगा. इसके अभाव में आवेदन पत्र स्वीकार ही नहीं किया जाएगा और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि तक अर्जित वांछित अनुभव प्रमाण, अभ्यर्थी की ओर से अपलोड नहीं करने पर अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पत्र नहीं होगा.

अन्य विवरण अपडेट करने संबंधी निर्देश : ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले अभ्यर्थी अपने आधार कार्ड में दर्ज खुद का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि आदि की जांच कर लें, जिससे वन टाइम रजिस्ट्रेशन में सूचना खुद प्राप्त कर ली जाती है. अगर आधार कार्ड में लगी हुई फोटो 3 वर्ष या उससे अधिक पुरानी है तो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आधार कार्ड में त्रुटि पूर्ण प्रविष्टि और फोटो को अपडेट कर लें, ताकि सही सूचना आवेदन पत्र में दर्ज हो सके और परीक्षा आयोजन के समय प्रवेश पत्र में प्रिंट फोटो का मिलान आधार कार्ड में लगी हुई फोटो से किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.