अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) के 30 विषयों के लिए 575 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 12 जनवरी से 10 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. फिलहाल, आयोग ने परीक्षा के स्थान और तिथि के संबंध में सूचना जारी नहीं की है. इस संबंध में आयोग जल्द ही सूचना जारी करेगा. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc. rajasthan.gov.in पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना का अवलोकन कर सकते हैं. इधर आयोग ने पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को भी संशोधन का अंतिम अवसर दिया है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से सहायक आचार्य के पदों के लिए 30 विषयों में 575 पदों पर भर्ती का विज्ञापन शुक्रवार को जारी किया गया है. भर्ती संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन में दी गई है. मेहता ने बताया कि 12 जनवरी 2025 से भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि भारती के लिए परीक्षा वस्तु निष्ठ रूप में ली जाएगी, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.
परीक्षा का विस्तृत पाठ्य कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से जल्द ही जारी किया जाएगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यदि अभ्यर्थी एक से अधिक विषय के लिए आवेदन करना चाहता है तो उसे प्रत्येक विषय के लिए अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उन्होंने यह भी बताया कि पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा में छूट (अधिसूचना 23 सितंबर 2008) संबंधी प्रावधान और पदों का वर्ग वार वर्गीकरण अलग से आयोग की वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.
इन विषय में इतने पद : आयोग की ओर से जारी सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) में 30 विषयों के लिए 575 पदों पर भर्ती होनी है. इन विषयों में चित्रकला विषय में 8 पद, अर्थशास्त्र में 23, अंग्रेजी में 21, जी.पी.ई.एम में 1, भूगोल में 60, हिंदी में 58, इतिहास में 31, गृह विज्ञान में 12, संगीत (वाद्य) में 4, संगीत (कंठ) में 7, फारसी में एक, दर्शनशास्त्र में 7, राजनीति विज्ञान में 52, मनोविज्ञान में 7, लोक प्रशासन में 6, संस्कृत में 26, समाजशास्त्र में 24, सांख्यिकी में 1, टी.डी एंड पी में 2, उर्दू में 8, वनस्पति शास्त्र में 42, रसायन शास्त्र में 55, गणित में 24, भौतिक शास्त्र में 11, प्राण शास्त्र में 38, ए.बी.एस.टी में 17, व्यावसायिक प्रशासन में 10, ई.ए.एफ.एम में 8, विधि में 10 और नृत्य में एक पद हैं.
पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय की परीक्षा के अभ्यर्थियों को संशोधन का अवसर : आयोग ने पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा 2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 रविवार को प्रस्तावित है. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विज्ञापन की शर्तों के अनुरूप अभी आरटीओ को 14 से 20 दिसंबर तक नाम, फोटो, पिता के नाम, जन्मतिथि और लिंग के अलावा अन्य संशोधन ऑनलाइन करने का अवसर दिया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी http://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में मौजूद रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा के आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन कर सकते हैं. परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन संशोधन के विकल्प का ही प्रयोग करें. मेहता ने बताया कि ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए केवल सुविधा मात्र है. संशोधन परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में दी गई शर्तों के अनुरूप ही मान्य होंगे, जबकि विज्ञापन की शर्तें पूर्व के अनुसार ही रहेगी.