ETV Bharat / state

RPF कर्मियों की हत्या: शराब माफियाओं और सुरक्षा एजेंसियों की सांठगांठ की पोल खुली - murder of RPF soldiers Chandauli

पीडीडीयू नगर में आरपीएफ के दो जवानों की मौत की गुत्थी सुलझ तो गई, लेकिन खाकी और तस्करों के बीच की गठजोड़ भी जगजाहिर हो गया. इन्हें कुछ सफेदपोश और रसूखदार लोगों का संरक्षण मिला है.

Etv Bharat
चंदौली में RPF जवानों की हत्या (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:32 AM IST

चंदौली: शराब तस्करों की हिमाकत ने रेल सुरक्षा तंत्र की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. आरपीएफ आरक्षियों की हत्या की गुत्थी सुलझ तो गई. लेकिन पड़ताल के दौरान खाकी और तस्करों के बीच की गठजोड़ भी जगजाहिर हो गई. यह साबित भी हो गया, कि ट्रेनें तस्करों के लिए मुफीद साधन बन गई है. GRP और RPF के भ्रष्ट कर्मचारियों, अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा खूब फल-फूल रहा है. यहीं नहीं इस अवैध कारोबार को कुछ सफेदपोश और रसूखदार लोगों का संरक्षण भी है.

बताया जा रहा है, कि शराब तस्करों के जिस गिरोह ने आरपीएफ आरक्षियों की हत्या की, वे कई सालों से चंदौली से बिहार तक ट्रेनों के जरिए तस्करी करते आ रहे थे. अत्याधुनिक स्कैनर चेक पोस्ट, सीसी टीवी कैमरों से लैस होने के बाद भी डीडीयू जंक्शन से अवैध शराब ट्रेनों में आसानी से चढ़ाई जाती है, जो जीआरपी और आरपीएफ के इस खेल में शामिल होने का पुख्ता प्रमाण है. इस खेल में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ड्राइवर, टीटी, गैंगमैन समेत पेंट्री कार कर्मियों का गठजोड़ भी शामिल है. शराब तस्कर RPF और GRP के कारखासों के संपर्क में बने रहते हैं. किस ट्रेन में किस तरह की सुरक्षा/सुविधा है. यह जानकारी रेलकर्मियों के जरिए ही तस्करों तक पहुंचती है.

इसे भी पढ़े- चंदौली में RPF जवानों की हत्या का मामला; पीडीडीयू जंक्शन पहुंची गाजीपुर क्राइम ब्रांच की टीम, CCTV फुटेज खंगाला

एसपी चंदौली और आरपीएफ कमांडेंट ने कही कार्रवाई की बात: ट्रेनों के जरिए हो रही शराब की तस्करी और उसमें आरपीएफ और जीआरपी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की बात से एसपी चंदौली और आरपीएफ कमांडेंट भी इंकार नहीं करते हैं. आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया, कि आरपीएफ कर्मियों की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया है. तीन इंस्पेंक्टर इस घटना की जांच कर रहे हैं. इस दौरान तस्करों और आरपीएफ कर्मियों के बीच किसी तरह के संबंध के प्रमाण मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया, कि ट्रेनों के जरिए हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा. जिले के आबकारी विभाग को भी चाहिए, कि वह मुगलसराय सहित आबकारी दुकानों से हो रही शराब की बिक्री पर नजर रखे.

यह भी पढ़े-गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ के दो जवानों के शव, पुलिस ने अज्ञात बताकर भेजा मोर्चरी - Murder of Two RPF soldiers

चंदौली: शराब तस्करों की हिमाकत ने रेल सुरक्षा तंत्र की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. आरपीएफ आरक्षियों की हत्या की गुत्थी सुलझ तो गई. लेकिन पड़ताल के दौरान खाकी और तस्करों के बीच की गठजोड़ भी जगजाहिर हो गई. यह साबित भी हो गया, कि ट्रेनें तस्करों के लिए मुफीद साधन बन गई है. GRP और RPF के भ्रष्ट कर्मचारियों, अधिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा खूब फल-फूल रहा है. यहीं नहीं इस अवैध कारोबार को कुछ सफेदपोश और रसूखदार लोगों का संरक्षण भी है.

बताया जा रहा है, कि शराब तस्करों के जिस गिरोह ने आरपीएफ आरक्षियों की हत्या की, वे कई सालों से चंदौली से बिहार तक ट्रेनों के जरिए तस्करी करते आ रहे थे. अत्याधुनिक स्कैनर चेक पोस्ट, सीसी टीवी कैमरों से लैस होने के बाद भी डीडीयू जंक्शन से अवैध शराब ट्रेनों में आसानी से चढ़ाई जाती है, जो जीआरपी और आरपीएफ के इस खेल में शामिल होने का पुख्ता प्रमाण है. इस खेल में सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही ड्राइवर, टीटी, गैंगमैन समेत पेंट्री कार कर्मियों का गठजोड़ भी शामिल है. शराब तस्कर RPF और GRP के कारखासों के संपर्क में बने रहते हैं. किस ट्रेन में किस तरह की सुरक्षा/सुविधा है. यह जानकारी रेलकर्मियों के जरिए ही तस्करों तक पहुंचती है.

इसे भी पढ़े- चंदौली में RPF जवानों की हत्या का मामला; पीडीडीयू जंक्शन पहुंची गाजीपुर क्राइम ब्रांच की टीम, CCTV फुटेज खंगाला

एसपी चंदौली और आरपीएफ कमांडेंट ने कही कार्रवाई की बात: ट्रेनों के जरिए हो रही शराब की तस्करी और उसमें आरपीएफ और जीआरपी के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत की बात से एसपी चंदौली और आरपीएफ कमांडेंट भी इंकार नहीं करते हैं. आरपीएफ कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया, कि आरपीएफ कर्मियों की हत्या को चुनौती की तरह लिया गया है. तीन इंस्पेंक्टर इस घटना की जांच कर रहे हैं. इस दौरान तस्करों और आरपीएफ कर्मियों के बीच किसी तरह के संबंध के प्रमाण मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया, कि ट्रेनों के जरिए हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए जीआरपी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा. जिले के आबकारी विभाग को भी चाहिए, कि वह मुगलसराय सहित आबकारी दुकानों से हो रही शराब की बिक्री पर नजर रखे.

यह भी पढ़े-गाजीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिले आरपीएफ के दो जवानों के शव, पुलिस ने अज्ञात बताकर भेजा मोर्चरी - Murder of Two RPF soldiers

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.