लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस बहुत तेज़ी से चल रही है. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तबादलों का दौर चल रहा है. उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मदरसा शिक्षा बोर्ड में तबादले हुए है. इसमें आरपी सिंह को उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड का रजिस्ट्रार बनाया गया. साथ ही कई जिलों के डीएमओ का तबादला किया गया.
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी को बस्ती मंडल में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के रूप में नई तैनाती दी गई है. आरपी सिंह को मदरसा बोर्ड का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया, वो पहले भी रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी निभा चुके है. वहीं बागपत जिले की अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम को सहारनपुर डीएमओ बनाकर भेजा गया.
रामदत्त प्रजापति को जालौन डीएमओ से मिर्जापुर की जिम्मेदारी दी गई. प्रताप देव को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बांदा को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कुशीनगर के पद पर अतिरिक्त प्रभार दिया गया. प्रताप देव को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी वाराणसी के पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किया गया.
अंजना सिरोही को उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण बरेली मंडल की जिम्मेदारी दी गई. यूपी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय प्रताप यादव को बस्ती मंडल से आजमगढ़ मंडल भेजा गया.