वाराणसी/जौनपुर/इटावा : महाशिवरात्रि पर बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ और माता गौरा की वर-वधु के रूप में राजसी शृंगार किया गया. दूल्हा बने बाबा की प्रतिमा को सेहरा लगाया गया था. वहीं, माता गौरा मदुरै से मंगवायी गई खास लाल लहंगे में सजीं. टेढीनीम महंत आवास पर साढ़े तीन सौ वर्षों से भी अधिक समय से चली आ रही लोकपरंपरा के अनुसार महंत डॉ. कुलपति तिवारी के पुत्र पं. वाचस्पति तिवारी ने दोपहर में मातृका पूजन की परंपरा का निर्वाह किया.
बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में शुक्रवार को शिव और गौरा के विवाह की धूम है. इस क्रम में महंत आवास आज पारंपरिक वैवाहिक गीतों की गूंज संग उल्लास में डूबा रहा. इसके बाद करीब चार सौ साल पुराने स्फटिक के शिवलिंग को आंटे से चौक पूर कर पीतल की परात में रखा गया. वैदिक ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोच्चार के माध्यम से सभी देवी-देवताओं से शिव के विवाह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया. बाबा और गौरा की प्रतिमा की सायंकाल आरती की. बह ब्रह्ममुहूर्त में पं. वाचस्पति तिवारी ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया. दोपहर में फलाहर का भोग लगाया गया. भोग आरती के बाद संजीवरत्न मिश्र ने बाबा एवं माता की चल प्रतिमा का राजसी शृंगार किया. सायंकाल श्रद्धालु महिलाओं ने मंगल गीत गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया. रात्रि मे मंदिर में चारों प्रहर की विशेष आरती के विधान पूर्ण किए गए. डॉ. तिवारी ने बताया कि 20 मार्च को रंगभरी (अमला) एकादशी पर माता के गौना की रस्म निभाई जाएगी.
वहीं, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन का क्रम लगातार जारी है. शाम 5:00 बजे तक 757000 से ज्यादा भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के मंदिर में दर्शन पूजन किया है. यह सिलसिला अभी भी जारी है और अनुमान है कि 10 लाख से भी ज्यादा लोग आज विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे.
सांसद रवि किशन ने शिव मंदिर में की पूजा : गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला ने शुक्रवार को अपने पैतृक गांव गांव बराई बीसुइ जौनपुर में नवनिर्मित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना की. काफी समय से इस मंदिर का निर्माण चल रहा था. सांसद रवि किशन ने इस मंदिर की स्थापना की है. सांसद रवि किशन ने देश व प्रदेशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. सांसद रवि किशन का पैतृक गांव बिश्नोपुर बराई जौनपुर जिला मुख्यालय से तकरीबन 50 किलोमीटर दूर स्थित है. गांव के रहने वाले आलोक बताते हैं कि रवि किशन का अपने गांव से खास लगाव है. व्यस्तता के बावजूद वह यहां अक्सर आते रहते हैं और हम लोगों के सुख-दुख में भागीदार होते हैं. मंदिर निर्माण होने से गांव के लोगों को शिव की आराधना के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
डिंपल यादव ने इटावा के केदारेश्वर मंदिर के किए दर्शन : 10 बीघा जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. दक्षिण के ज्योतिर्लिंगों की तर्ज पर बनाए जा रहे इस मंदिर का शुक्रवार देर शाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया. महाशिवरात्रि के शुभ मुहूर्त में शहर में सफारी के पास बनाए जा रहे केदारेश्वर मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करने के लिए शुक्रवार देर शाम मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अपने परिवार के साथ पहुंचीं. दक्षिण भारत विधि से पूरा पूजन अचर्न किया जा रहा है. सफारी के पास लगभग 10 बीघा जमीन पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण करा रहे हैं. दक्षिण के ज्योतिर्लिंगों की तर्ज पर बनाए जा रहे इस मंदिर का शुक्रवार देर शाम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू किया गया. इसके लिए देर शाम मैनपुरी सांसद डिंपल यादव अपने परिवार के साथ मंदिर परिसर में पहुंचीं. यहां अपने पुत्र अर्जुन के साथ परिसर में बने नंदी का सबसे पहले सांसद ने पूजन किया. इसके बाद गर्भ गृह में पूजन अर्चन शुरू किया. दक्षिण भारतीय विधि से पूजा अचर्न कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर बाबा विश्वनाथ की निकली भव्य बारात, औघड़ सहित हजारों लोग हुए शामिल