वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर प्रशासन ने रूट डायवर्जन जारी किया है.इसमें सोमवार को शहर के कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित होगा. इनमें मालवीय चौराहा, संत रविदास गेट, बैंक ऑफ बड़ौदा रोड, अस्सी तिराहा, शिवाला, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया चौराहा, श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर तक व वापसी श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ीमण्डी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मण्डुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज, बीएलडब्लू गेस्ट हाउस तक आमजनमानस के सुगम यातायात व्यवस्था को देखते हुये रूट डायवर्जन लागू किया गया है.
पीएम मोदी के प्रस्तावित रोड शो के दौरान ये रूट डायवर्जन रहेगा
- रामनगर चौराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचय, होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- समाने घाट पूर्वी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ जाने दिया जायेगा. ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व नगर क्षेत्र की तरफ जाना चाहते हैं एसे वाहन को नहीं टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- पश्चिमी सामने घाट पश्चिमी से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.ऐसे वाहन विश्वसुन्दरी पुल से होकर डाफी टोल प्लाजा, अखरी बाईपास होते हये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- सीर गेट तिराहा सीर गेट तिराहा से रोड-शो से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. ऐसे वाहन को डाफी पुलिस चौकी व लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- भिखारीपुर तिराहा भिखारीपुर तिराहा से रोड से सम्बन्धित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू के तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.ऐसे वाहन जो भिखारीपुर से बीएचयू होकर रामनगर की तरफ जाना चाहते है उक्त वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- भगवानपुर मोड़ तिराहा भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा.ऐसे वाहन छित्तूपुर, सीर तिराहा, सामनेघाट होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- नरिया तिराहा नरिया तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा. सभी वाहन करौदी चौराहा, चितईपुर चौराहा तथा साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुण्ड होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- चितईपुर चौराहा चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को करौदी चौराहा होकर नरिया तरफ तथा भिखारीपुर तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- अखरी बाईपास चौराहा चौराहा से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- संकट मोचन तिराहा संकट मोचन तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उक्त सभी वाहन साकेत नगर कॉलोनी व दुर्गाकुण्ड मंदिर होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
- भेलूपुर चौराहा भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा नहीं की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- अग्रवाल तिराहा अग्रवाल तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा व अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा.
- सोनारपुरा तिराहा सोनारपुरा तिराहा से वीवीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा. सभी वाहन को भेलूपुर चौराहा की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- रामापुरा चौराहा रामापुरा चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उन सभी वाहन को गुरुबाग/लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा.
- मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदोलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा. उन सभी वाहन को विशेशरगंज / लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।, वहीं रोड शो में आने वाली बसों के लिए निर्धारित रूट व पार्किंग व्यवस्था की गई है.
वहीं, एडीसीपी यातायात राजेश कुमार पाण्डेय ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित रोड शो कार्यक्रम को देखते हुये आमजनमानस से यह अपील की है कि आपातकालीन वाहन यथा एम्बुलेंस एवं फायरब्रिगेड इत्यादि प्रमुख अस्पतालों तक पहुंचने के लिए रोडशो हेतु निर्धारित रूट का प्रयोग न कर एवं वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें. वैकल्पिक मार्ग डाफी टोल प्लाजा की तरफ से आने वाले एम्बुलेंस वाहन बीएचयू जाने के लिए अखरी बाईपास, चितईपुर, मिखारीपुर, सुन्दरपुर, नरिया मार्ग होकर बीएचयू जाएंगे. यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी से अपील है कि निर्धारित रोड शो मार्गों का प्रयोग न करें एवं दिए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.