ETV Bharat / state

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा; लखनऊ में 5 दिन इन 20 रास्तों से ना गुजरें, रहेगा रूट डायवर्जन - UP Police Recruitment Exam

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Aug 22, 2024, 3:10 PM IST

इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख (20 सफर) 25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस नाजिम शाहब इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इण्टर कालेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा पर समाप्त होगा, जिसके चलते सुबह 11 बजे से जुलूस खत्म करने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

Etv Bharat
लखनऊ में 5 दिन इन 20 रास्तों से ना गुजरें, रहेगा रूट डायवर्जन (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आगामी 23 से 31 अगस्त तक आयोजित होनी है. लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां इन पांच दिन दो पालियों में एक्जाम होंगे. शहर में हजारों अभ्यर्थी रोजाना शहर में आएंगे. आम लोग और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जो परीक्षा के पांच दिन तक लागू रहेगा.

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.

25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम के जुलूस के कारण होगा रूट डायवर्ट: इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख (20 सफर) 25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस नाजिम शाहब इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इण्टर कालेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा पर समाप्त होगा, जिसके चलते सुबह 11 बजे से जुलूस खत्म करने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

अभ्यर्थियों से ज्यादा किराया वसूली हो या केंद्र में कोई दिक्कत, इन नंबरों पर कॉल करें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आगाज कल यानि 23 अगस्त से होगा. परीक्षा 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी. 67 जिलों में 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी इन जिलों में जाकर परीक्षा देंगे. 23 अगस्त को पहली दिन की परीक्षा है और इस दिन दोनो पालियों में कुल 4 लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ऑटो टैंपो में किराया ज्यादा लें तो करें यहां कॉल : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी आज ही अपने अपने आवंटित जिले पहुंचने लगे हैं. अभ्यर्थी इसके लिए ट्रेन और बस का सहारा ले रहे हैं. सरकार ने परिवहन निगम की बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री कर दिया है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके बाद संबंधित शहर में केंद्र तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा और टैंपो की भी व्यवस्था है. हालांकि ऑटो रिक्शा चालक अभ्यर्थियों से अधिक किराया न वसूले, इसके लिए परिवहन विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं. जिसमें कॉल कर किराया अधिक वसूली होने पर शिकायत कर सकते हैं. अभ्यर्थी परिवहन विभाग के यात्रिकार अधिकारी मनोज भारद्वाज के नंबर 8090063498 और ऑटो एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर वर्मा के नंबर 9415093337 पर कॉल कर सकते हैं.

लखनऊ आने वाले अभ्यर्थी जिला प्रशासन से मांग सकते हैं मदद : राजधानी में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने आयेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया है. यहां पर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, जो हर केंद्र पर नजर रखने के साथ अभ्यर्थियों की भी मदद करेंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी केंद्र में किसी प्रकार की कोई समस्या, केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत होने पर 0522-2611117, 0522-2611118 और 0522-2611119 पर कॉल कर सकेंगे.

भर्ती बोर्ड को भी कॉल कर मांग सकते हैं मदद

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; एक क्लिक में जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, क्या-क्या ले जाना है

लखनऊ: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आगामी 23 से 31 अगस्त तक आयोजित होनी है. लखनऊ में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां इन पांच दिन दो पालियों में एक्जाम होंगे. शहर में हजारों अभ्यर्थी रोजाना शहर में आएंगे. आम लोग और अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जो परीक्षा के पांच दिन तक लागू रहेगा.

  • परीक्षा सामाग्री ले जाने वाले वाहन को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन नीलगिरी तिराहे से नारी निकेतन तिराहे के बीच प्रतिबंधित रहेंगे.
  • परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक वन-वे रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे की तरफ वाहन जा सकेंगे.
  • कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी, बल्कि ये बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगीं.
  • कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगीं, बल्कि ये वाहन कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हास्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, सीडीआरआई तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगे.
  • परीक्षा के दिन बाराबंकी/अयोध्या/गोरखपुर जाने वाली बसों को अवध बस अड्डा, कानपुर/उन्नाव/रायबरेली जाने वाली बसों को आलमबाग बस अड्डा, सुलतानपुर को जाने वाली बसों का चारबाग बस अड्डे से संचालन किया जाएगा.

25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम के जुलूस के कारण होगा रूट डायवर्ट: इस्लामिक माह सफर की 20वीं तारीख (20 सफर) 25 व 26 अगस्त को चेहल्लुम का जुलूस नाजिम शाहब इमामबाड़ा से प्रारम्भ होकर विक्टोरिया स्ट्रीट, अकबरी गेट, नक्खास तिराहा, बिल्लौचपुरा तिराहा, थाना चौक, सुन्नी इण्टर कालेज हैदरगंज, बुलाकी अड्डा तिराहा, मिल एरिया चौकी, एवररेडी तिराहा होते हुए कर्बला तालकटोरा पर समाप्त होगा, जिसके चलते सुबह 11 बजे से जुलूस खत्म करने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

  • टूड़ियागंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या लाल माधव (हैदरगंज) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यातायात गिरधारी सिंह इण्टर कॉलेज, सआदतगंज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
  • कमला नेहरू क्रांसिग (मेडिकल क्रॉस) चौराहे से यातायात नक्खास, टूड़ियागंज तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि ये वाहन मेडिकल कॉलेज, चौक होकर जा सकेंगे.
  • रकाबगंज पुल चौराहे से नक्खास की ओर सामान्य यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कॉलेज या नाके की ओर होकर जा सकेगा.
  • नक्खास तिराहे से टूड़ियागंज की ओर कोई यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल होकर जा सकेगा.
  • हैदरगंज तिराहे से कोई भी यातायात नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग होकर जा सकेगा.
  • बुलाकी अड्डा तिराहे से कोई भी यातायात हैदरगंज तिराहे या मिल एरिया तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात टिकैत राय तालाब, राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • मिल एरिया तिराहे से कोई भी यातायात बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम होकर जा सकेगा.
  • एवररेडी तिराहे से कोई भी यातायात मिल एरिया या रणजीत सिंह बिल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भूसामण्डी, मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • रणजीत सिंह बल्डिंग (बालाजी मन्दिर) तिराहे से कोई भी यातायात एवररेडी या विक्रम काटन मिल, कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात भरतपुरी रोड, राजाजीपुरम की होकर जा सकेगा.
  • आलमबाग की ओर से आने वाला यातायात लंगड़ा फाटक ओवरव्रिज ढाल से विक्रम काटन मिल, एवेरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • विक्रम काटन मिल तिराहे से कर्बला तालकटोरा या एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं सकेगा, बल्कि यह यातायात लंगड़ा फाटक रेलवे ओवरब्रिज होकर सूर्यनगर राजाजीपुरम या आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • ए ब्लाक राजाजीपुरम (यूनियन बैक) तिराहे से कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात राजाजीपुरम आलमनगर रोड होकर जा सकेगा.
  • भूसामण्डी तिराहे से एवेरेडी तिराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग रोड या मवैया, आलमबाग होकर जा सकेगा.
  • मवैया तिराहे से मवैया ओबरब्रिज की ओर से आने वाला यातायात एवेरेडी तिराहा नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात आलमबाग सूर्यनगर होकर जा सकेगा.
  • जूलूस के मार्ग पर किसी भी प्रकार के यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

अभ्यर्थियों से ज्यादा किराया वसूली हो या केंद्र में कोई दिक्कत, इन नंबरों पर कॉल करें: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दोबारा आयोजित हो रही परीक्षा का आगाज कल यानि 23 अगस्त से होगा. परीक्षा 31 अगस्त तक दो पालियों में होगी. 67 जिलों में 1174 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थी इन जिलों में जाकर परीक्षा देंगे. 23 अगस्त को पहली दिन की परीक्षा है और इस दिन दोनो पालियों में कुल 4 लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.

ऑटो टैंपो में किराया ज्यादा लें तो करें यहां कॉल : कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी आज ही अपने अपने आवंटित जिले पहुंचने लगे हैं. अभ्यर्थी इसके लिए ट्रेन और बस का सहारा ले रहे हैं. सरकार ने परिवहन निगम की बसों को अभ्यर्थियों के लिए फ्री कर दिया है, उन्हें अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा. इसके बाद संबंधित शहर में केंद्र तक जाने के लिए ऑटो रिक्शा और टैंपो की भी व्यवस्था है. हालांकि ऑटो रिक्शा चालक अभ्यर्थियों से अधिक किराया न वसूले, इसके लिए परिवहन विभाग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा विभाग ने हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए हैं. जिसमें कॉल कर किराया अधिक वसूली होने पर शिकायत कर सकते हैं. अभ्यर्थी परिवहन विभाग के यात्रिकार अधिकारी मनोज भारद्वाज के नंबर 8090063498 और ऑटो एसोसिएशन अध्यक्ष किशोर वर्मा के नंबर 9415093337 पर कॉल कर सकते हैं.

लखनऊ आने वाले अभ्यर्थी जिला प्रशासन से मांग सकते हैं मदद : राजधानी में 81 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देने आयेंगे. ऐसे में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पुख्ता कर ली हैं. प्रशासन ने कलेक्ट्रेट में कंट्रोल रूम बनाया है. यहां पर मजिस्ट्रेट तैनात हैं, जो हर केंद्र पर नजर रखने के साथ अभ्यर्थियों की भी मदद करेंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. अभ्यर्थी केंद्र में किसी प्रकार की कोई समस्या, केंद्र तक पहुंचने में कोई दिक्कत होने पर 0522-2611117, 0522-2611118 और 0522-2611119 पर कॉल कर सकेंगे.

भर्ती बोर्ड को भी कॉल कर मांग सकते हैं मदद

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 60244 की परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए कोई समस्या होती है तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773700762 पर सम्पर्क कर सकता है.

ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा; एक क्लिक में जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र पर कितने बजे पहुंचना है, क्या-क्या ले जाना है

Last Updated : Aug 22, 2024, 3:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.