कानपुरः पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शहर आगमन पर बुधवार को यातायात विभाग की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. डायवर्जन शाम चार से रात आठ बजे तक लागू रहेगा. चलिए जानते हैं इस बारे में.
यहां रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
1. फजलगंज की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मरियमपुर चौराहे होते हुए नरेंद्र मोहन सेतु की तरफ जाना है, शनिदेव मंदिर कबाड़ी मार्केट चौराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन कबाड़ी मार्केट चौराहा से दाहिने मुड़कर गुमटी होकर या फिर नगर निगम ऑफिस होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
2. मनोज पान भंडार से कोई भी वाहन नहरिया रोड होकर जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेंगे.
3. कमला नगर गेट से कोई भी वाहन जेके मंदिर मुख्य गेट की तरफ नहीं जा सकेगा.
4. फूलबाग की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें मेघदूत तिराहा होकर वीआईपी रोड की तरफ जाना है ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा, कारसेट चौराहा होकर गंतव्य को जा सकेंगे.
5. मालरोड की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें नरेंद्र मोहन सेतु होकर मरियमपुर की तरफ जाना है ऐसे वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से आगे नहीं जा सकेंगे. ये वाहन हैलट इमरजेंसी गेट से गोल चौराहा होते हुए गंतव्य को जा सकेंगे.
शाम चार बजे से रात आठ बजे तक रहेगी व्यवस्थाः एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह ने बताया कि वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बुधवार को शहर के कुछ प्रमुख जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था को लागू किया गया है. डायवर्जन की व्यवस्था शाम 4:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लागू रहेगी. उन्होंने बताया कि आम जनमानस को किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो सके. इसको देखते हुए जगह-जगह पर ट्रैफिक कर्मियों को भी तैनात किया गया है.