धमतरी: धमतरी के गंगरेल बांध के पीछे फूटहामुड़ा गांव के पास आज सुबह एक युवक की पानी में तैरती हुई लाश ग्रामीणों ने देखी. युवक की लाश देखते ही लोगों के होश उड़गए. मामले की सूचना केरेगांव पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला और जांच शुरू की.
मृतक के हाथ में बने टैटू पर लिखा जैक नाम: गंगरेल के पानी में मिली लाश पूरी तरह से गल चुकी है लेकिन हाथ में बना टैटू नजर आ रहा है. हाथ में जैक नाम से टैटू लिखा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया. टैटू के आधार पर आसपास के गांव के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मृत युवक का नाम जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा है. 45 साल का जीतेंद्र अरौद गांव मगरलोड का रहने वाला है. युवक की लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी बताई जा रही है.
हत्या या आत्महत्या खुलासा नहीं: केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों से मिली है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. युवक ने खुदकुशी की है या फिर किसी ने हत्या की ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.