चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. इस बीच पहली कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसके बाद सीएम सैनी ने स्वयं मंत्रियों को उनके कक्षों तक पहुंचाया. सभी मंत्रियों को उनका कमरा अलॉट किया गया, और मुंह मीठा करवाकर सीएम नायब सैनी ने उनको पदभार ग्रहण करवाया. इसके बाद सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों की बैठक भी की. बैठक में धान के उठान, एससी आरक्षण में वर्गीकरण आदि मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा की गई.
मैं भावुक और नतमस्तक हूं : पदभार संभालते ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है. हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी.
बता दें कि ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.
इन मंत्रियों को ये कमरा अलॉट :
- कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है.
- रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है.
- राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है.
- कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है.
- अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है.
- कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है.
- श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है.
- विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है.
- श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाला।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
(सौजन्य: CMO) pic.twitter.com/8ljziv5zIc
पदभार ग्रहण करने के बाद सभी मंत्री उत्साहित नजर आए. इस मौके पर मंत्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा, " ...हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे हम अच्छे से निभाएंगे। जनता ने गुवाना में पहली बार कमल का फूल खिलाया। हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं..." pic.twitter.com/kQuZqR0Mis
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम अच्छे से निभाएंगे. जनता ने गुवाना में पहली बार कमल का फूल खिलाया है. हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा ने हरियाणा सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद कहा, " प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं उसपर कार्य करना शुरू किया है। किसानों से धान की खरीद, बाजरे की खरीद पर चर्चा आज कैबिनेट बैठक में की गई। dap, यूरिया खाद पर भी चर्चा की गई।… pic.twitter.com/Okiwgn1tKS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा ने सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उस पर कार्य करना शुरू किया है. किसानों से धान की खरीद, बाजरे की खरीद पर चर्चा आज कैबिनेट बैठक में की गई. DAP, यूरिया खाद पर भी चर्चा की गई. हमने कहा है कि 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, कल ही 24,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा सरकार में मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा, " आज कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर चर्चा हुई कि धान खरीद में समस्या नहीं आनी चाहिए। dap खाद को लेकर किसानों को समस्या न आए, इस बारे में चर्चा हुई...कल ही हरियाणा में 24,000 नौजवान बच्चों को अपने बलबूते पर नौकरी मिली… pic.twitter.com/BO17p7jKhY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
मंत्री श्रुति चौधरी ने भी कहा कि आज कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर चर्चा हुई कि धान खरीद में समस्या नहीं आनी चाहिए. DAP खाद को लेकर किसानों को समस्या न आए, इस बारे में चर्चा हुई. कल ही हरियाणा में 24,000 नौजवान बच्चों को अपने बलबूते पर नौकरी मिली है. गांव-गांव से हमें कॉल आ रहे हैं कि हम अपने बलबूते पर नौकरी लगे हैं.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा, " आज हरियाणा कैबिनेट की पहली बैठक में धान की खरीद के बारे में चर्चा की गई है। dap खाद पर चर्चा की गई है कि सबको आवश्यकता के अनुसार dap मिले...हमारे विरोधी जो रोज रात को मुख्यमंत्री… pic.twitter.com/91TEt0CuGV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2024
वहीं, सात बार के विधायक व हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हमारे विरोधी जो रोज रात को मुख्यमंत्री बनकर सोते थे, कई-कई फुट उछलते थे कि एंटी इनकंबेंसी है. कहां एंटी इनकंबेंसी थी? लोगों को लगा कि ये काम करने वाली सरकार है, इसलिए हम दोबारा आए.
इसे भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही बोले अनिल विज - "रात को सीएम बनकर सोने वाले कहते थे एंटी इनकंबेंसी है"... हमने कहा प्रो इनकंबेंसी थी
इसे भी पढ़ें : CM की PC : नायब सैनी बोले- लागू होगा SC आरक्षण में वर्गीकरण, किडनी मरीजों को मिलेगी फ्री डायलिसिस