ETV Bharat / state

सभी मंत्रियों को कमरे अलॉट, सीएम सैनी ने लड्डू खिलाकर करवाया पदभार ग्रहण... विभागों का बंटवारा बाकी

सीएम नायब सैनी के साथ ही सभी मंत्रियों ने सचिवालय में पदभार ग्रहण कर लिया है. मंत्रियों को कमरे भी अलॉट कर दिए गए हैं.

सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार
सभी मंत्रियों ने संभाला कार्यभार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 18, 2024, 8:28 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. इस बीच पहली कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसके बाद सीएम सैनी ने स्वयं मंत्रियों को उनके कक्षों तक पहुंचाया. सभी मंत्रियों को उनका कमरा अलॉट किया गया, और मुंह मीठा करवाकर सीएम नायब सैनी ने उनको पदभार ग्रहण करवाया. इसके बाद सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों की बैठक भी की. बैठक में धान के उठान, एससी आरक्षण में वर्गीकरण आदि मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा की गई.

सभी मंत्रियों को अलॉट हुए रूम (Etv Bharat)

मैं भावुक और नतमस्तक हूं : पदभार संभालते ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है. हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी.

सीएम नायब सैनी ने मंत्रियों को खिलाए लड्डू (Etv Bharat)

बता दें कि ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.

इन मंत्रियों को ये कमरा अलॉट :

  • कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है.
  • रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है.
  • राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है.
  • कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है.
  • अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है.
  • कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है.
  • श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है.
  • विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है.
  • श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है

पदभार ग्रहण करने के बाद सभी मंत्री उत्साहित नजर आए. इस मौके पर मंत्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम अच्छे से निभाएंगे. जनता ने गुवाना में पहली बार कमल का फूल खिलाया है. हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा ने सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उस पर कार्य करना शुरू किया है. किसानों से धान की खरीद, बाजरे की खरीद पर चर्चा आज कैबिनेट बैठक में की गई. DAP, यूरिया खाद पर भी चर्चा की गई. हमने कहा है कि 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, कल ही 24,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है.

मंत्री श्रुति चौधरी ने भी कहा कि आज कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर चर्चा हुई कि धान खरीद में समस्या नहीं आनी चाहिए. DAP खाद को लेकर किसानों को समस्या न आए, इस बारे में चर्चा हुई. कल ही हरियाणा में 24,000 नौजवान बच्चों को अपने बलबूते पर नौकरी मिली है. गांव-गांव से हमें कॉल आ रहे हैं कि हम अपने बलबूते पर नौकरी लगे हैं.

वहीं, सात बार के विधायक व हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हमारे विरोधी जो रोज रात को मुख्यमंत्री बनकर सोते थे, कई-कई फुट उछलते थे कि एंटी इनकंबेंसी है. कहां एंटी इनकंबेंसी थी? लोगों को लगा कि ये काम करने वाली सरकार है, इसलिए हम दोबारा आए.

इसे भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही बोले अनिल विज - "रात को सीएम बनकर सोने वाले कहते थे एंटी इनकंबेंसी है"... हमने कहा प्रो इनकंबेंसी थी

इसे भी पढ़ें : CM की PC : नायब सैनी बोले- लागू होगा SC आरक्षण में वर्गीकरण, किडनी मरीजों को मिलेगी फ्री डायलिसिस

चंडीगढ़: हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण हो चुका है. जिसके बाद सीएम नायब सिंह सैनी ने सचिवालय में पदभार ग्रहण किया. इस बीच पहली कैबिनेट की बैठक भी हुई, जिसके बाद सीएम सैनी ने स्वयं मंत्रियों को उनके कक्षों तक पहुंचाया. सभी मंत्रियों को उनका कमरा अलॉट किया गया, और मुंह मीठा करवाकर सीएम नायब सैनी ने उनको पदभार ग्रहण करवाया. इसके बाद सीएम सैनी ने सभी मंत्रियों की बैठक भी की. बैठक में धान के उठान, एससी आरक्षण में वर्गीकरण आदि मुद्दों पर मंत्रियों से चर्चा की गई.

सभी मंत्रियों को अलॉट हुए रूम (Etv Bharat)

मैं भावुक और नतमस्तक हूं : पदभार संभालते ही सीएम नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की अनथक सेवा का व्रत लेकर प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है. मैं भावुक और नतमस्तक हूं. सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का संकल्प सर्वोपरि है. हरियाणा प्रदेश को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी पूर्ण बहुमत की ये सरकार सेवा, सुशासन, समानता, समृद्धि और गरीब कल्याण के लिए समर्पित होगी.

सीएम नायब सैनी ने मंत्रियों को खिलाए लड्डू (Etv Bharat)

बता दें कि ज्यादातर नौ मंत्रियों के कमरे आठवें फ्लोर पर हैं. एक मंत्री का नौवें फ्लोर पर है. बाकी दो मंत्रियों के पांचवें और छठे फ्लोर पर हैं.

इन मंत्रियों को ये कमरा अलॉट :

  • कैबिनेट मंत्री आरती राव को कमरा नंबर 43सी मिला है.
  • रणबीर गंगवा को कमरा नंबर 43ए मिला है.
  • राव नरबीर को कमरा नंबर 39 मिला है.
  • कृष्ण लाल पंवार को कमरा नंबर 34 मिला है.
  • अनिल विज को कमरा नंबर 32 यानी पुराना कमरा ही मिला है.
  • कृष्ण बेदी को कमरा नंबर 24 मिला है.
  • श्रुति चौधरी को कमरा नंबर 31 मिला है.
  • विपुल गोयल को कमरा नंबर 49 मिला है.
  • श्याम सिंह राणा कमरा नंबर 47 मिला है

पदभार ग्रहण करने के बाद सभी मंत्री उत्साहित नजर आए. इस मौके पर मंत्रियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे हम अच्छे से निभाएंगे. जनता ने गुवाना में पहली बार कमल का फूल खिलाया है. हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं.

वहीं, हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा ने सचिवालय में कार्यभार संभालने के बाद कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उस पर कार्य करना शुरू किया है. किसानों से धान की खरीद, बाजरे की खरीद पर चर्चा आज कैबिनेट बैठक में की गई. DAP, यूरिया खाद पर भी चर्चा की गई. हमने कहा है कि 2 लाख युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, कल ही 24,000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी मिली है.

मंत्री श्रुति चौधरी ने भी कहा कि आज कैबिनेट बैठक में किसानों को लेकर चर्चा हुई कि धान खरीद में समस्या नहीं आनी चाहिए. DAP खाद को लेकर किसानों को समस्या न आए, इस बारे में चर्चा हुई. कल ही हरियाणा में 24,000 नौजवान बच्चों को अपने बलबूते पर नौकरी मिली है. गांव-गांव से हमें कॉल आ रहे हैं कि हम अपने बलबूते पर नौकरी लगे हैं.

वहीं, सात बार के विधायक व हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने हुड्डा पर निशाना साधा और कहा कि हमारे विरोधी जो रोज रात को मुख्यमंत्री बनकर सोते थे, कई-कई फुट उछलते थे कि एंटी इनकंबेंसी है. कहां एंटी इनकंबेंसी थी? लोगों को लगा कि ये काम करने वाली सरकार है, इसलिए हम दोबारा आए.

इसे भी पढ़ें : कुर्सी संभालते ही बोले अनिल विज - "रात को सीएम बनकर सोने वाले कहते थे एंटी इनकंबेंसी है"... हमने कहा प्रो इनकंबेंसी थी

इसे भी पढ़ें : CM की PC : नायब सैनी बोले- लागू होगा SC आरक्षण में वर्गीकरण, किडनी मरीजों को मिलेगी फ्री डायलिसिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.