जयपुर: राजस्थान में गुरुवार सुबह से ही कई जिलों में तेज बारिश हो रही है. जयपुर में भी देर रात से ही लगातार हल्की तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से जहां एक और जगह-जगह पानी भरा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इस हाल की तेज बारिश ने सचिवालय के पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की पोल खोल दी है. सचिवालय के कई कमरों में छतों से पानी टपका, जिसकी वजह से कई महत्वपूर्ण फाइल है पानी में भीग गई. इतना ही नहीं कई कंप्यूटर में भी पानी भर गया और अधिकारियों के बैठने वाली कुर्सियां भी गीली हो गई, हालात यह है कि कई कमरों में तो जर्जर हो चुकी छत के प्लास्टर गिरने की कगार पर है.
कर्मचारियों को छत गिरने का डर:सचिवालय के कई कमरे जर्जर अवस्था में है. छतों से प्लास्टिक गिरने की कगार पर है. प्लास्टर गिरने के अंदेशे से कर्मचारी अपनी कुर्सी पर बैठने से भी डर रहे हैं.छत टपकने से दफ्तरों में पानी भर गया है. अब कर्मचारी बैठने की जगह तलाश रहे हैं. बता दें कि सचिवालय काफी पुरानी इमारत है, जिसके चलते आए दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं. पिछले दिनों भी बारिश की वजह से छत से प्लास्टर कर्मचारी पर गिर गया, हालांकि कर्मचारी को ज्यादा चोट नहीं आई थी.
पढ़ें: पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात
प्रदेश में दो दिन से बारिश का दौर जारी: दरअसल, प्रदेश में कई जिलों में गुरुवार देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है. राजधानी जयपुर सहित करीब दो दर्जन जिलों में हल्की तेज बारिश का असर देखने को मिल रहा है. बारिश के चलते कई जगह पर घरों में पानी भर गया है. वहीं पुरानी और जर्जर इमारत गिर गई है. सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा पर होने वाले नुकसान तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए सम्बंधित जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए हैं . जहां पर भी बारिश का भरा ज्यादा है वहां पर आपदा प्रबंधन टीम मौके पर है राहत कार्य में लगी हुई है.