अलवर: शहर के एनईबी थाना अंतर्गत 160 फीट रोड पर बना 65 साल से ज्यादा पुराना मंदिर बुधवार देर रात क्रेन की टक्कर से क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों को इसका पता अगले दिन गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे लगा. इस पर मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई व सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद क्रेन की टक्कर से मंदिर की छत गिरने का पता लगा. घटना की सूचना पर मौके पर एनईबी थाना पुलिस पहुंची.
स्थानीय निवासी बालकिशन आहूजा ने बताया कि बुधवार देर रात एक हाइड्रा क्रेन मशीन 200 फीट रोड की तरफ से शहर की ओर जा रही थी. जाते समय इसने शिवालय को टक्कर मार दी. इससे शिवालय की छत गिर गई और मंदिर में रखी मूर्तियां खंडित हो गई.
पढ़ें: चौमूं में बेसमेंट की खुदाई के दौरान भरभराकर गिरा मंदिर
इसकी सूचना लोगों को सुबह लगी, तभी से लोग यहां इकट्ठा हो गए. लोगों का कहना था कि शिवालय टूटने से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है. प्रशासन से अपील है कि शिवालय को पहले की तरह इसी जगह बनाया जाए, जिससे लोगों की आस्था आहत न हो.
घटनास्थल पर पहुंचे एनईबी थाना अधिकारी दिनेश चंद्र ने बताया कि बुधवार देर रात ध्वस्त हुए मंदिर की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. इसमें हाइड्रो क्रेन से टक्कर लगने से मंदिर ध्वस्त हो गया. इसकी जांच कर क्रेन मलिक को मौके पर लाया गया. क्रेन मलिक ने अपनी गलती स्वीकार की और कॉलोनीवासियों को आश्वासन दिया कि वह मंदिर बनाकर देगा. इस पर कॉलोनी निवासी व क्रेन मालिक की सहमति हो गई.