चित्तौड़गढ़. सरकारी भवनों के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री की पोल उस समय खुल गई, जब बुधवार को एक सरकारी स्कूल में निर्माणाधीन कमरों की छत ढह गई. चार मजदूर मलबे में दब गए. इनमें से एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. दो श्रमिकों को निंबाहेड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया. जबकि एक को चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया है. सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी ने घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
यह हादसा निकुंभ थाना अंतर्गत पुनावली गांव में हुआ है. गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में सरकारी मद से दो कमरे और एक हॉल का निर्माण कराया जा रहा है. स्ट्रक्चर खड़ा होने के बाद बुधवार को छत डालने का काम चल रहा था कि दोपहर में अचानक छत भरभराते हुए ढह गई. इससे मौके पर चीख पुकार मच गई. मलबा गिरने वाले स्थान पर चार मजदूर काम कर रहे थे, जो मलबे तले दब गए. मौके पर ग्रामीण दौड़ पड़े और जेसीबी मंगवाई गई. तब तक ग्रामीणों ने एक मजदूर को बाहर निकाल लिया था.
जेसीबी से मलबे को हटाकर श्रमिकों को निकुंभ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. सूचना पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश डांगी भी पहुंच गए. डांगी ने बताया कि इस हादसे में नपावली गांव के दिनेश मेघवाल, विनोद मेघवाल, रोहित मेघवाल और शाहरुख खान घायल हो गए. निकुंभ हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद एक मजदूर को छुट्टी दे दी गई जबकि तीन को निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दिनेश को मृत घोषित कर दिया और विनोद को भर्ती कर लिया.
पढ़ें: अजमेरः सावर में निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय की छत ढही, 3 मजदूर गंभीर घायल, 1 की मौत
रोहित को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. सूचना पर निकुम्भ पुलिस भी पहुंच गई. सरपंच प्रतिनिधि डांगी ने आरोप लगाया कि घटिया सामग्री के इस्तेमाल के कारण यह हादसा हुआ. निर्माण कार्य की जांच करवाकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. इधर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.