ETV Bharat / state

बनारस में घाट पर बनी छतरी के नीचे सोया था शख्स, अचानक ढह गई छत, मौत - Roof Collapsed In Banaras

बनारस के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बलुवाघाट पर बनी छतरी की छत गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो एक व्यक्ति नीचे सोया था. उसकी वहीं दबकर मौत हो गई.

बनारस के बलुआ घाट पर बनी छतरी की छत अचानक ढह गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई.
बनारस के बलुआ घाट पर बनी छतरी की छत अचानक ढह गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 7:29 PM IST

बनारस के बलुआ घाट पर बनी छतरी की छत अचानक ढह गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी : बनारस के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बलुवाघाट पर बनी नई छतरी की छत गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो एक व्यक्ति नीचे सोया था. उसकी वहीं दबकर मौत हो गई. जबकि एक कुत्ता भी मलबे में दबकर मर गया. घटना जानकारी पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची. हादसे में मृत शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया है.

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री घाट की है. यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से नए घाट का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है. लाल बहादुर शास्त्री घाट पर पर्यटकों के बैठने के लिए बैठक गृह (छतरी) का निर्माण कराया गया है. इस दौरान बारिश की वजह से बैठक गृह की छत अचानक ढह गई. कहा कि इस मामले की जांच करनी चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई है. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

इस मामले पर वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कमेटी का गठन कर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. उनकी रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर उचित कार्रवाई होगी.

बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से लगभग 10.55 करोड़ के लागत से घाट तैयार किया जा रहा है. घाट पर रिवर फ्रंट के साथ बैठने के लिए बेंच, बैठक गृह, चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराई गई है.

यह भी पढ़ें : Watch: हाईटेंशन बिजली के खंभे चढ़ा अजगर, 5 घंटे बिजली की सप्लाई रही ठप - Python climbing electric pole

बनारस के बलुआ घाट पर बनी छतरी की छत अचानक ढह गई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी : बनारस के रामनगर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब बलुवाघाट पर बनी नई छतरी की छत गिर गई. जब यह हादसा हुआ तो एक व्यक्ति नीचे सोया था. उसकी वहीं दबकर मौत हो गई. जबकि एक कुत्ता भी मलबे में दबकर मर गया. घटना जानकारी पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंची. हादसे में मृत शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. डीएम ने जांच कमेटी का गठन किया है.

घटना रामनगर थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री घाट की है. यहां पर पर्यटन विभाग की ओर से नए घाट का निर्माण कराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई है. लाल बहादुर शास्त्री घाट पर पर्यटकों के बैठने के लिए बैठक गृह (छतरी) का निर्माण कराया गया है. इस दौरान बारिश की वजह से बैठक गृह की छत अचानक ढह गई. कहा कि इस मामले की जांच करनी चाहिए कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई है. हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मृतक की पहचान की कोशिश की गई, लेकिन शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है.

इस मामले पर वाराणसी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कमेटी का गठन कर जांच का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. उनकी रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी होंगे, उन पर उचित कार्रवाई होगी.

बता दें कि पर्यटन विभाग की ओर से लगभग 10.55 करोड़ के लागत से घाट तैयार किया जा रहा है. घाट पर रिवर फ्रंट के साथ बैठने के लिए बेंच, बैठक गृह, चेंजिंग रूम की व्यवस्था कराई गई है.

यह भी पढ़ें : Watch: हाईटेंशन बिजली के खंभे चढ़ा अजगर, 5 घंटे बिजली की सप्लाई रही ठप - Python climbing electric pole

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.