ETV Bharat / state

अनूपगढ़ : PNB बैंक के लोन शाखा की छत गिरी, इसलिए टला बड़ा हादसा - Roof collapsed in Anupgarh - ROOF COLLAPSED IN ANUPGARH

अनूपगढ़ में पीएनबी बैंक की लोन शाखा का छत भरभराकर गिर पड़ा. पिछले 35 वर्षों से संचालित इस बैंक की छत गिरने से कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण सामान मलबे में दब गए.

ROOF COLLAPSED IN ANUPGARH
PNB बैंक के लोन शाखा की छत गिरी (ETV bharat ANUPGARH)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 5:57 PM IST

PNB बैंक के लोन शाखा की छत गिरी (ETV bharat ANUPGARH)

अनूपगढ़: शहर के पंजाब नेशनल बैंक की लोन शाखा की छत रविवार को भरभराकर गिर पड़ी. रविवार को छुट्टी का दिन होने से बड़ा हादसा टल गया. कृषि उपज मंडी समिति के भवन में पिछले 35 वर्षों से संचालित इस बैंक की छत गिरने से कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण सामान मलबे में दब गए.

जर्जर भवन में चल रही है पीएनबी की शाखा : पीएनबी बैंक का संचालन जिस भवन में हो रहा है, वह काफी जर्जर हो चुका है. पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि आज बैंक के एक सफाई कर्मचारी ने जब विद्युत सप्लाई के टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करने के लिए बैंक का दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि लोन शाखा के कमरे की 10x10 फीट की छत पूरी तरह से गिर चुकी है. कर्मचारी ने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

अरविंद कुमार ने बताया कि छत गिरने से लोन शाखा का कमरा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस कमरे में तीन-चार कर्मचारी काम करते हैं और सामान्य दिनों में ग्राहक भी यहां मौजूद रहते हैं. हालांकि, रविवार की छुट्टी होने के कारण इस कमरे में कोई मौजूद नहीं था. छत गिरने से कंप्यूटर और बैंक के रिकॉर्ड्स मलबे में दब गए हैं. नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : सोनार किले में गिरा मकान गुस्साए दुर्गवासियों ने दी किले के गेट बंद करने दी चेतावनी - house collapsed in Sonar Fort

मंडी समिति को दी गई थी जर्जर भवन की सूचना : पीएनबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों को कई बार भवन के जर्जर होने की सूचना दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. दूसरी ओर, मंडी समिति के सचिव महिपाल गहलोत ने बताया कि उन्हें जर्जर भवन की कोई सूचना नहीं दी गई थी. हालांकि अब छत गिरने की जानकारी मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है ताकि मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जा सके.

PNB बैंक के लोन शाखा की छत गिरी (ETV bharat ANUPGARH)

अनूपगढ़: शहर के पंजाब नेशनल बैंक की लोन शाखा की छत रविवार को भरभराकर गिर पड़ी. रविवार को छुट्टी का दिन होने से बड़ा हादसा टल गया. कृषि उपज मंडी समिति के भवन में पिछले 35 वर्षों से संचालित इस बैंक की छत गिरने से कंप्यूटर और अन्य महत्वपूर्ण सामान मलबे में दब गए.

जर्जर भवन में चल रही है पीएनबी की शाखा : पीएनबी बैंक का संचालन जिस भवन में हो रहा है, वह काफी जर्जर हो चुका है. पीएनबी बैंक के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने बताया कि आज बैंक के एक सफाई कर्मचारी ने जब विद्युत सप्लाई के टेक्निकल फॉल्ट को ठीक करने के लिए बैंक का दरवाजा खोला, तो उसने देखा कि लोन शाखा के कमरे की 10x10 फीट की छत पूरी तरह से गिर चुकी है. कर्मचारी ने तुरंत बैंक अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस और बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

अरविंद कुमार ने बताया कि छत गिरने से लोन शाखा का कमरा बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस कमरे में तीन-चार कर्मचारी काम करते हैं और सामान्य दिनों में ग्राहक भी यहां मौजूद रहते हैं. हालांकि, रविवार की छुट्टी होने के कारण इस कमरे में कोई मौजूद नहीं था. छत गिरने से कंप्यूटर और बैंक के रिकॉर्ड्स मलबे में दब गए हैं. नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें : सोनार किले में गिरा मकान गुस्साए दुर्गवासियों ने दी किले के गेट बंद करने दी चेतावनी - house collapsed in Sonar Fort

मंडी समिति को दी गई थी जर्जर भवन की सूचना : पीएनबी के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कृषि उपज मंडी समिति के अधिकारियों को कई बार भवन के जर्जर होने की सूचना दी थी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. दूसरी ओर, मंडी समिति के सचिव महिपाल गहलोत ने बताया कि उन्हें जर्जर भवन की कोई सूचना नहीं दी गई थी. हालांकि अब छत गिरने की जानकारी मिलने के बाद एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है ताकि मरम्मत कार्य जल्द शुरू किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.