ETV Bharat / state

35000 सैलरी की 4000 नौकरियां, सिर्फ 265 का अप्वाइंटमेंट, 3735 नौकरी खाली, क्या थी वजह, जानिए

UP Jobs: मेरठ में रोजगार विभाग की ओर से मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. गंगानगर में मेगा रोजगार मेले में उम्मीद के अनुरूप बेहद कम आवेदक पहुंचे.

rojgar-mela-up-jobs-meerut-job-fair-40 companies offer 4000 jobs-samachar latest
मेरठ में आज लगेगा रोजगार मेला. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 10:07 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 1:39 PM IST


मेरठः योगी सरकार की ओर से यूपी में रोजगार के (UP Jobs) अवसर बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीती 26 अक्तूबर को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले की खासियत यह थी कि इसमें 35 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी के लिए इंटरव्यू लिए गए. इस मेले में निजी क्षेत्र की 40 कंपनियां 4000 रोजगार लेकर पहुंची थी. इस मेले में उम्मीद के अनुरूप आवेदक नहीं पहुंची. इसकी वजह त्योहारी सीजन बताया गया. बताया गया कि मेले में 265 युवाओं को ही जॉब ऑफर की गई.

743 युवा ही आएः क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ में वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले का कॉलेजों में प्रचार प्रसार किया गया था. मेले में 40 कंपनियां 4000 रोजगार लेकर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि मेले में 743 युवाओं ने ही इंटरव्यू दिए. इनमें से 265 युवक -युवतियों को ही नौकरियां मिल सकी.

ये थी वजह: मेले में बेहद कम संख्या में आवेदकों के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि त्योहार का सीजन चल रहा है. ज्यादातर कॉलेजों से सूचना मिली कि बच्चे अपने घरों को चले गए हैं. इस वजह से रोजगार मेले में शिरकत नहीं कर सके हैं. उन्होंने बताया कि अलग सेक्टर की कई कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए . खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र, रिटेल सेक्टर, सर्विस सेक्टर औऱ फार्मा सेक्टर समेत बीमा क्षेत्र औऱ टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि यहां आए थे. उन्होंने बताया कि न्यूनतम 10 से अधिकतम 35 रुपए प्रति माह तक की नौकरी ऑफर की गई है.

किसी तरह कोई शुल्क नहींः उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक युवतियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है. पूरी प्रक्रिया पूरी तरफ से मुफ्त है. एक से अधिक कम्पनियों में भी युवाओं को साक्षात्कार देने का अवसर दिया गया.


ऑफर लेटर तुरंतः उन्होंने बताया कि सिलेक्शन हो जाने के बाद कंपनी की ओर से तुरंत जॉब लेटर दे दिया गया. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल रखी गई थी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले में और रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जल्द ही इसकी सूचना प्रसारित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 38 लाख किराया, महल जैसा क्रूज, 51 दिन में 27 नदियों का सफर...बनारस पहुंचे इस लग्जरी Ship के क्यों दीवाने हैं विदेशी

ये भी पढ़ेंः 8 महीने, 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना


मेरठः योगी सरकार की ओर से यूपी में रोजगार के (UP Jobs) अवसर बढ़ाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीती 26 अक्तूबर को मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले की खासियत यह थी कि इसमें 35 हजार रुपए प्रति माह की नौकरी के लिए इंटरव्यू लिए गए. इस मेले में निजी क्षेत्र की 40 कंपनियां 4000 रोजगार लेकर पहुंची थी. इस मेले में उम्मीद के अनुरूप आवेदक नहीं पहुंची. इसकी वजह त्योहारी सीजन बताया गया. बताया गया कि मेले में 265 युवाओं को ही जॉब ऑफर की गई.

743 युवा ही आएः क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि मेरठ में वृहद स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले का कॉलेजों में प्रचार प्रसार किया गया था. मेले में 40 कंपनियां 4000 रोजगार लेकर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि मेले में 743 युवाओं ने ही इंटरव्यू दिए. इनमें से 265 युवक -युवतियों को ही नौकरियां मिल सकी.

ये थी वजह: मेले में बेहद कम संख्या में आवेदकों के पहुंचने के सवाल पर उन्होंने कहा कि त्योहार का सीजन चल रहा है. ज्यादातर कॉलेजों से सूचना मिली कि बच्चे अपने घरों को चले गए हैं. इस वजह से रोजगार मेले में शिरकत नहीं कर सके हैं. उन्होंने बताया कि अलग सेक्टर की कई कम्पनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए . खासतौर पर मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र, रिटेल सेक्टर, सर्विस सेक्टर औऱ फार्मा सेक्टर समेत बीमा क्षेत्र औऱ टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि यहां आए थे. उन्होंने बताया कि न्यूनतम 10 से अधिकतम 35 रुपए प्रति माह तक की नौकरी ऑफर की गई है.

किसी तरह कोई शुल्क नहींः उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आने वाले युवक युवतियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया गया है. पूरी प्रक्रिया पूरी तरफ से मुफ्त है. एक से अधिक कम्पनियों में भी युवाओं को साक्षात्कार देने का अवसर दिया गया.


ऑफर लेटर तुरंतः उन्होंने बताया कि सिलेक्शन हो जाने के बाद कंपनी की ओर से तुरंत जॉब लेटर दे दिया गया. उन्होंने कहा कि नौकरी के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल रखी गई थी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जिले में और रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा. जल्द ही इसकी सूचना प्रसारित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः 38 लाख किराया, महल जैसा क्रूज, 51 दिन में 27 नदियों का सफर...बनारस पहुंचे इस लग्जरी Ship के क्यों दीवाने हैं विदेशी

ये भी पढ़ेंः 8 महीने, 5 ट्रांसफर; कांस्टेबल ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को भेजा इस्तीफा, लिखा- नौकरी नहीं छोड़ी तो हो जाएगी अप्रिय घटना

Last Updated : Oct 28, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.