रोहतास: बिहार के रोहतास में एक वेलकम गेट पर लिखे गए स्लोगन को लेकर विवाद हो गया. दरअसल, रोहतास जिले के नगर पंचायत के प्रवेश द्वार पर लगा वेलकम बोर्ड के ऊपर वेलकम स्लोगन लिखा गया था. जिसमें लिखा गया कि "राजा रोहितेश्वर और राजा अकबर की धरती पर आपका स्वागत है. इसको लेकर एक पक्ष के लोगों का कहना है कि यह मुगलिया सोच है जो रोहतास को राजा अकबर की धरती' कहा जा रहा है.
रोहतास में वेलकम बोर्ड पर तकरार: बताया जाता है कि रोहतास शहर का नाम राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहितेश्वर के नाम पर रखा गया है, लेकिन रोहतास प्रखंड का मुख्यालय अकबरपुर मौजा में है. ऐसे में नगर पंचायत के द्वारा रोहिताश्वर की धरती के अलावा राजा अकबर की धरती लिख दिया गया. इसके बाद कई लोगों ने विरोध किया. इसके बाद उक्त साइन बोर्ड को हटा दिया गया. दअरसल कुछ लोग इसके लिए नगर परिषद के मुख्य पार्षद शंबूल आरा और उपमुख्य पार्षद नसीमा खातून को बता रहे हैं.
"विवाद जैसी कोई बात नहीं थी. चुकी यह इलाका राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्वर से जुड़ा हुआ है. इसलिए रोहितेश्वर बॉर्डर पर लिखा गया था. वहीं नगर पंचायत रोहतास और प्रखंड मुख्यालय, रोहतास थाना आदि अकबरपुर गांव में है. इसलिए राजा अकबर का नाम लिख दिया गया." -तोराब नियाजी, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, नगर पंचायत, रोहतास
बुलाई गई शांति समिति की बैठक: ऐसे में स्थिति यह हो गई कि प्रशासन को शांति समिति की बैठक बुलानी पड़ी और प्रवेश द्वार के बोर्ड पर से अकबर और रोहिताश्वर दोनों का नाम हटाया गया. तब जाकर मामला को शांत कराया गया. बोर्ड से राजा अकबर के साथ राजा रोहिताश्व के नाम को भी हटाया गया.
"नगर पंचायत के सशक्त अस्थाई समिति के द्वारा पारित निर्णय के आलोक में ही बॉर्ड पर राजा अकबर एवं रोहिताश्व का नाम लिखा गया था. लेकिन जब कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज की तो इसे हटा लिया गया. इसमें किसी के भावना को आहत करने की कोई मनसा नहीं थी."-कृष्ण स्वरूप, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद पंचायत, रोहतास
विवाद जैसी कोई बात नहीं: स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद जैसी कोई बात नहीं थी. दरअसल यह पूरा क्षेत्र राजा हरिश्चंद्र के पुत्र रोहिताश्व से जुड़ा हुआ है. इसलिए रोहितेश्वर बोर्ड पर लिखा गया था. चूंकि नगर पंचायत रोहतास एवं प्रखंड मुख्यालय, रोहतास थाना आदि अकबरपुर गांव में है. इसलिए राजा अकबर का नाम लिख दिया गया.
ये भी पढ़ें
आज रोहतास दौरे पर आएंगे CM नीतीश कुमार, पेयजल आपूर्ति योजना का करेंगे शुभारंभ - Nitish Kumar