ETV Bharat / state

हरियाणा की पहलवान रितिका हुड्डा को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट, 76 किलोग्राम भारवर्ग में दिखाएंगी दमखम - Wrestler Ritika Hooda - WRESTLER RITIKA HOODA

Rohtak Wrestler Ritika Hooda: हरियाणा के रोहतक की पहलवान रितिका हुड्डा को 76 किलोग्राम भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. इसके बाद से रितिका के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. रितिका ने इसका श्रेय अपने कोच और अभिभावकों को दिया.

Rohtak Wrestler Ritika Hooda
Rohtak Wrestler Ritika Hooda (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 22, 2024, 10:43 AM IST

हरियाणा की पहलवान रितिका हुड्डा को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट (Etv Bharat)

सोनीपत: रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली पहलवान रितिका हुड्डा को 76 किलोग्राम भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. रितिका रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीख रही है. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद से रितिका के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. अभी तक हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. ये सभी पहलवान ओलंपिक में मेडल की जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.

पहलवान रितिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक का टिकट: सोनीपत के रायपुर गांव में स्तिथ अखाड़े में इंटरनेशनल कोच कुलदीप सिंह सहरावत से कुश्ती के गुर सीखने वाली रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलाया है. ओलंपिक में मेडल लाने के लिए रितिका दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं."

ओलंपिक में मेडल जीतना रितिका का सपना: रितिका हुड्डा ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है. रितिका ने इस उपलब्धि के पीछे अपने कोच कुलदीप सिंह और परिवार का बड़ा योगदान बताया. रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली रितिका हुड्डा की मां नीलम का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है. इस उपलब्धि से पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है. ओलंपिक में गोल्ड के लिए रितिका हुड्डा लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले- ओलंपिक ट्रायल होगा या नहीं, इसका फैसला चयन समिति करेगी - Paris Olympic 2024

हरियाणा की पहलवान रितिका हुड्डा को मिला पेरिस ओलंपिक का टिकट (Etv Bharat)

सोनीपत: रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली पहलवान रितिका हुड्डा को 76 किलोग्राम भारवर्ग में पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. रितिका रायपुर गांव के अखाड़े में अंतरराष्ट्रीय कोच कुलदीप से पहलवानी के गुर सीख रही है. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद से रितिका के परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है. अभी तक हरियाणा की महिला पहलवान विनेश फोगाट, अंशु मलिक, रितिका हुड्डा, निशा दहिया और अंतिम पंघाल को पेरिस ओलंपिक का टिकट मिला है. ये सभी पहलवान ओलंपिक में मेडल की जी-तोड़ मेहनत कर रही हैं.

पहलवान रितिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक का टिकट: सोनीपत के रायपुर गांव में स्तिथ अखाड़े में इंटरनेशनल कोच कुलदीप सिंह सहरावत से कुश्ती के गुर सीखने वाली रितिका ने पहली बार देश को 76 किलोग्राम वर्ग भार में पेरिस ओलंपिक का टिकट दिलाया है. ओलंपिक में मेडल लाने के लिए रितिका दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं. पेरिस ओलंपिक का टिकट मिलने के बाद रितिका हुड्डा ने कहा "ऐसा पहली बार हुआ है कि मुझे 76 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक खेलने का मौका देश की तरफ से मिला है. इसके लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं."

ओलंपिक में मेडल जीतना रितिका का सपना: रितिका हुड्डा ने बताया कि उनका सपना ओलंपिक में देश के लिए मेडल जीतना है. रितिका ने इस उपलब्धि के पीछे अपने कोच कुलदीप सिंह और परिवार का बड़ा योगदान बताया. रोहतक के खरकड़ा गांव की रहने वाली रितिका हुड्डा की मां नीलम का कहना है कि उनकी बेटी को ओलंपिक का टिकट मिला है. इस उपलब्धि से पूरे अखाड़े और परिवार में खुशी का माहौल है. ओलंपिक में गोल्ड के लिए रितिका हुड्डा लगातार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- WFI अध्यक्ष संजय सिंह बोले- ओलंपिक ट्रायल होगा या नहीं, इसका फैसला चयन समिति करेगी - Paris Olympic 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.