ETV Bharat / state

पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अधिकारियों को दो टूक, "बैठक में मौजूद रहे, वरना संस्पेंड कर दूंगा"

रोहतक में पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को कहा है कि परिवेदना समिति की बैठक में विभागाध्यक्ष को मौजूद रहना होगा.

ROHTAK GRIEVANCE COMMITTEE MEETING
रोहतक की परिवेदना समिति की बैठक (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 21, 2024, 5:12 PM IST

रोहतक: मौजूदा सरकार की पहली परिवेदना समिति की बैठक में रोहतक परियोजना समिति के अध्यक्ष और विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को सीधी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विभागाध्यक्ष को परिवेदना समिति की बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य है, वरना सस्पेंड कर दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करें और जो काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा.

"कांग्रेस को सपने में भी ईवीएम दिखती है" : यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से ईवीएम हैक करने के उठाए गए सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व अपनी हार की कसक को शांत करने के लिए राग अलाप रही है. उन्हें अब तो सपने में भी ईवीएम दिखाई दे रही है. वो अपना नेता प्रतिपक्ष चुने, हमारी चिंता छोड़े.

रोहतक की परिवेदना समिति की बैठक (Etv Bharat)

मंत्रालय का अगला टारगेट : वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ही नहीं बना पा रही तो भाजपा पर सवाल उठाने का उनका कोई अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्रालय उनके पास है और मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के 1000 गांव में पहले फेज के दौरान सभी फिरनी पक्की की जाएगी और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी.

1000 गांव में ई लाइब्रेरी बनेगी : साथ ही उन्होंने कहा कि 1000 गांव में ई लाइब्रेरी भी बनेगी, ताकि युवा उनमें पढ़ कर बिना खर्ची-पर्ची रोजगार ले सकें. अवैध खनन को लेकर भी मंत्री कृष्ण लाल पवार सख्त नजर आए और उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स अवैध खनन को रोकने के लिए काम करेंगे. कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक परिवेदना समिति की बैठक में 13 शिकायतें सुनी और जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया.

इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार

रोहतक: मौजूदा सरकार की पहली परिवेदना समिति की बैठक में रोहतक परियोजना समिति के अध्यक्ष और विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने अधिकारियों को सीधी चेतावनी दी है. उनका कहना है कि विभागाध्यक्ष को परिवेदना समिति की बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य है, वरना सस्पेंड कर दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करें और जो काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा.

"कांग्रेस को सपने में भी ईवीएम दिखती है" : यही नहीं, उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की ओर से ईवीएम हैक करने के उठाए गए सवाल पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व अपनी हार की कसक को शांत करने के लिए राग अलाप रही है. उन्हें अब तो सपने में भी ईवीएम दिखाई दे रही है. वो अपना नेता प्रतिपक्ष चुने, हमारी चिंता छोड़े.

रोहतक की परिवेदना समिति की बैठक (Etv Bharat)

मंत्रालय का अगला टारगेट : वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ही नहीं बना पा रही तो भाजपा पर सवाल उठाने का उनका कोई अधिकार नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्रालय उनके पास है और मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के 1000 गांव में पहले फेज के दौरान सभी फिरनी पक्की की जाएगी और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी.

1000 गांव में ई लाइब्रेरी बनेगी : साथ ही उन्होंने कहा कि 1000 गांव में ई लाइब्रेरी भी बनेगी, ताकि युवा उनमें पढ़ कर बिना खर्ची-पर्ची रोजगार ले सकें. अवैध खनन को लेकर भी मंत्री कृष्ण लाल पवार सख्त नजर आए और उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स अवैध खनन को रोकने के लिए काम करेंगे. कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक परिवेदना समिति की बैठक में 13 शिकायतें सुनी और जिसमें से आठ शिकायतों का मौके पर ही निदान कर दिया.

इसे भी पढ़ें : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले- बागियों को अब शामिल नहीं करेंगे, भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करने वालों की भी सूची तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.