ETV Bharat / state

रोहतक में खुला बीजेपी का प्रदेश चुनाव कार्यालय, सीएम सैनी ने कांग्रेस से पूछे सवाल - bjp state election office

bjp state election office: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने रोहतक में अपना प्रदेश चुनाव कार्यालय बनाया है. आज सीएम नायब सैनी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली की मौजूदगी में कार्यालय का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर हवन यज्ञ किया गया.

प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
प्रदेश चुनाव कार्यालय का उद्घाटन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 12:22 PM IST

Updated : Aug 26, 2024, 5:37 PM IST

रोहतक: बीजेपी ने रोहतक के सेक्टर 36ए स्थित मंगल कमल में चुनाव कार्यालय खोला है. प्रदेश भर की चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव कार्यालय खोलने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

चुनाव प्रचार में आएगी तेजी: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी तैयारी को और धार देने के लिए रोहतक में प्रदेश स्तरीय चुनाव कार्यालय खोल दिया है. प्रदेश भर में होने वाली चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव प्रबंधन देखने वाले तमाम विभाग एक साथ काम करेंगे. नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी. चुनावी गतिविधियों में सामंजस्य बनाने में इस कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी की सरकार: चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि "हरियाणा की जनता भाजपा की सरकार के लिए उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए हरियाणा की जनता भी तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएगी". सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को फिर से लागू करने की देश विरोधी विचारधारा का समर्थन करते हैं?"

ये भी पढ़ें: विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर आ गई बड़ी खबर, BJP काट सकती है 40 फीसदी मंत्रियों के टिकट, अंदर चल रहा ये जीत का गेम - haryana assembly election 2024

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट लड़ेगी विधानसभा चुनाव! बोलीं- 'लड़ाई अब शुरू हुई है' - Paris Olympics Vinesh Phogat

रोहतक: बीजेपी ने रोहतक के सेक्टर 36ए स्थित मंगल कमल में चुनाव कार्यालय खोला है. प्रदेश भर की चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव कार्यालय खोलने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

चुनाव प्रचार में आएगी तेजी: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी तैयारी को और धार देने के लिए रोहतक में प्रदेश स्तरीय चुनाव कार्यालय खोल दिया है. प्रदेश भर में होने वाली चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव प्रबंधन देखने वाले तमाम विभाग एक साथ काम करेंगे. नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी. चुनावी गतिविधियों में सामंजस्य बनाने में इस कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.

तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी की सरकार: चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि "हरियाणा की जनता भाजपा की सरकार के लिए उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए हरियाणा की जनता भी तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएगी". सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को फिर से लागू करने की देश विरोधी विचारधारा का समर्थन करते हैं?"

ये भी पढ़ें: विधानसभा उम्मीदवारों को लेकर आ गई बड़ी खबर, BJP काट सकती है 40 फीसदी मंत्रियों के टिकट, अंदर चल रहा ये जीत का गेम - haryana assembly election 2024

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट लड़ेगी विधानसभा चुनाव! बोलीं- 'लड़ाई अब शुरू हुई है' - Paris Olympics Vinesh Phogat

Last Updated : Aug 26, 2024, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.