#WATCH | Haryana CM Nayab Singh Saini inaugurated the BJP election office in Rohtak pic.twitter.com/y9MH7Nwp1n
— ANI (@ANI) August 26, 2024
रोहतक: बीजेपी ने रोहतक के सेक्टर 36ए स्थित मंगल कमल में चुनाव कार्यालय खोला है. प्रदेश भर की चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव कार्यालय खोलने के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कमल गुप्ता भी मौजूद थे. इसके अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
चुनाव प्रचार में आएगी तेजी: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में अपनी तैयारी को और धार देने के लिए रोहतक में प्रदेश स्तरीय चुनाव कार्यालय खोल दिया है. प्रदेश भर में होने वाली चुनावी गतिविधियां यहीं से संचालित की जाएगी. चुनाव प्रबंधन देखने वाले तमाम विभाग एक साथ काम करेंगे. नेताओं के चुनावी दौरे को लेकर रुपरेखा तैयार की जाएगी. चुनावी गतिविधियों में सामंजस्य बनाने में इस कार्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी.
#WATCH | Rohtak: Haryana CM Nayab Singh Saini says, " the people of haryana are enthusiastic for the government of bjp. as pm narendra modi has become the prime minister for the third time, the people of haryana will make the bjp form its government in haryana for the third… pic.twitter.com/Otwpd6oSnL
— ANI (@ANI) August 26, 2024
तीसरी बार भी बनेगी बीजेपी की सरकार: चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के बाद सीएम ने मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि "हरियाणा की जनता भाजपा की सरकार के लिए उत्साहित है. पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, इसलिए हरियाणा की जनता भी तीसरी बार हरियाणा में भाजपा की सरकार बनाएगी". सीएम नायब सैनी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि "कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूं कि क्या वे नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को फिर से लागू करने की देश विरोधी विचारधारा का समर्थन करते हैं?"