ETV Bharat / state

बीजेपी से इस्तीफा दे चुकी पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- 'साढ़े चार साल तक बीजेपी ने किया नजरअंदाज' - Rohita Revdi joined Congress - ROHITA REVDI JOINED CONGRESS

Rohita Revdi joined Congress: हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बीजेपी की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने बीजेपी से इस्तीफा देकर भूपेंद्र हुड्डा और उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. रेवड़ी ने बीजेपी पर अनदेखी करने के आरोप लगाए हैं.

Rohita Revdi joined Congress
Rohita Revdi joined Congress
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 12:50 PM IST

Updated : May 18, 2024, 1:50 PM IST

Rohita Revdi joined Congress

पानीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में नेताओं के दल बदल का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच बीजेपी की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी में कांग्रेस ज्वाइन करते ही बीजेपी पर आरोप लगाए. रेवड़ी ने कहा कि साढ़े चार साल तक पार्टी की अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ी है. रोहिता के पार्टी छोड़ते ही राजनीतिक समीकरण काफी हद तक बदल चुके हैं. रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मेरी ही नहीं पार्टी में बहुत से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. चर्चाएं हैं कि बीजेपी के और भी बड़े नेता चुनाव से पहले पार्टी को अलविदा करने की तैयारी में है. ऐसे में करनाल लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है.

बीजेपी को बड़ा झटका: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मान सम्मान की बात थी. साढे़ चार साल से पार्टी में अनदेखी की जा रही थी. रोहिता रेवाड़ी ने कहा कि 4 साल में किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. रोहिता बोली की दुख है मान सम्मान की शर्तों पर उन्होंने कांग्रेस में विश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं की गुटबाजी का शिकार होना पड़ा. स्थानीय नेता आला कमान को मिस गाइड करते थे.

बीजेपी से नाराज थीं विधायक रेवड़ी: वहीं, रोहिता के कांग्रेस में आने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले से मजबूत होते नजर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने बीजेपी पार्टी से की आज किसी के खिलाफ बगावत कर पाएंगे? तो रोहित ने जवाब दिया कि, अब उनके सामने कोई ऐसी समस्या नहीं आएगी. पार्टी पहले ही उन्हें अनदेखा कर चुकी है. अब वह जिस पार्टी का दामन थाम चुकी है. उसको जीताने का पुरजोर प्रयास करेंगी. रोहिता ने बताया कि उनके घर के पास ही बीजेपी पार्टी का कार्यक्रम था. उन्हें निमंत्रण तक भी नहीं दिया गया. नाराजगी बढ़ाते-बढ़ाते इतनी हो गई कि उन्हें पार्टी को अलविदा कहना पड़ा.

रोहिता रेवड़ी बनीं थी निगम पार्षद: आपको बता दें की रोहिता रेवड़ी 2013 में निगम पार्षद बनी थी. रोहतक रेवड़ी एक बड़े मार्जिन से जीतकर पार्षद बनी थी. एक साल बाद ही 2014 के विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी पार्टी की टिकट से उन्हें चुनावी मैदान में पानीपत शहरी विधानसभा से उतर गया था. प्रदेश में उन्होंने तीसरी सबसे बड़ी जीत में अपना नाम दर्ज कर कांग्रेस पार्टी के वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था. इस विधानसभा चुनाव में रोहित को 92757 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: Watch Video: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाकर जड़ा थप्पड़ - Kanhaiya Kumar slapped

ये भी पढ़ें:आज हरियाणा में 'गरजेंगे' पीएम मोदी, अंबाला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियां, जानें क्या होगा राजनीतिक असर - PM Modi Rally in Haryana

Rohita Revdi joined Congress

पानीपत: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में नेताओं के दल बदल का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच बीजेपी की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी में कांग्रेस ज्वाइन करते ही बीजेपी पर आरोप लगाए. रेवड़ी ने कहा कि साढ़े चार साल तक पार्टी की अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ी है. रोहिता के पार्टी छोड़ते ही राजनीतिक समीकरण काफी हद तक बदल चुके हैं. रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मेरी ही नहीं पार्टी में बहुत से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. चर्चाएं हैं कि बीजेपी के और भी बड़े नेता चुनाव से पहले पार्टी को अलविदा करने की तैयारी में है. ऐसे में करनाल लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है.

बीजेपी को बड़ा झटका: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मान सम्मान की बात थी. साढे़ चार साल से पार्टी में अनदेखी की जा रही थी. रोहिता रेवाड़ी ने कहा कि 4 साल में किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. रोहिता बोली की दुख है मान सम्मान की शर्तों पर उन्होंने कांग्रेस में विश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं की गुटबाजी का शिकार होना पड़ा. स्थानीय नेता आला कमान को मिस गाइड करते थे.

बीजेपी से नाराज थीं विधायक रेवड़ी: वहीं, रोहिता के कांग्रेस में आने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले से मजबूत होते नजर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने बीजेपी पार्टी से की आज किसी के खिलाफ बगावत कर पाएंगे? तो रोहित ने जवाब दिया कि, अब उनके सामने कोई ऐसी समस्या नहीं आएगी. पार्टी पहले ही उन्हें अनदेखा कर चुकी है. अब वह जिस पार्टी का दामन थाम चुकी है. उसको जीताने का पुरजोर प्रयास करेंगी. रोहिता ने बताया कि उनके घर के पास ही बीजेपी पार्टी का कार्यक्रम था. उन्हें निमंत्रण तक भी नहीं दिया गया. नाराजगी बढ़ाते-बढ़ाते इतनी हो गई कि उन्हें पार्टी को अलविदा कहना पड़ा.

रोहिता रेवड़ी बनीं थी निगम पार्षद: आपको बता दें की रोहिता रेवड़ी 2013 में निगम पार्षद बनी थी. रोहतक रेवड़ी एक बड़े मार्जिन से जीतकर पार्षद बनी थी. एक साल बाद ही 2014 के विधानसभा चुनाव हुए तो बीजेपी पार्टी की टिकट से उन्हें चुनावी मैदान में पानीपत शहरी विधानसभा से उतर गया था. प्रदेश में उन्होंने तीसरी सबसे बड़ी जीत में अपना नाम दर्ज कर कांग्रेस पार्टी के वीरेंद्र उर्फ बुल्ले शाह को 53721 वोटो से हराया था. इस विधानसभा चुनाव में रोहित को 92757 वोट मिले थे.

ये भी पढ़ें: Watch Video: दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर हमला, माला पहनाकर जड़ा थप्पड़ - Kanhaiya Kumar slapped

ये भी पढ़ें:आज हरियाणा में 'गरजेंगे' पीएम मोदी, अंबाला और सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में दो रैलियां, जानें क्या होगा राजनीतिक असर - PM Modi Rally in Haryana

Last Updated : May 18, 2024, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.