पटना : लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य दो दिन बाद आज चुनाव प्रचार के लिए निकलीं. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया. हालांकि मीसा भारती के बयान 'अगर केंद्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनी तो वो जेल में होंगे' से खुद को किनारे कर लिया. बता दें कि रोहिणी आचार्य सारण लोकसभा सीट से आरजेडी की प्रत्याशी हैं. चुनाव प्रचार अभियान पर निकलने से पहले उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
वॉशिंग मशीन से जो धुले उनकी भी हो जांच : इस दौरान रोहिणी आचार्य ने कहा कि चुनाव में महंगाई, बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बात नहीं हो रही है. केंद्र सरकार ED, CBI और IT का इस्तेमाल विपक्ष के खिलाफ लगातार कर रहा है. लालू यादव की बेटी ने ED सीबीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि ''जांच उनपर भी करनी चाहिए जो प्रधानमंत्री के आसपास लोग रहते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए को जो बीजेपी की वॉशिंग मशीन से धुल गया हो उसपर कार्रवाई रुक जानी चाहिए.''
नीतीश पर भी रोहिणी का वार : रोहिणी से जब नीतीश की जनसभा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शुभ यात्रा से ज्यादा क्या कहा जा सकता है? जब उनसे सवाल किया गया कि नीतीश कुमार कहते हैं कि रोजगार मतलब नीतीश कुमार तो उन्होंने तुरंत ही पलटवार करते हुए कहा कि बेरोजगारी के मुद्दे पर ना तो कोई बीजेपी का बड़ा नेता बोल रहा है और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं. हालांकि मीसा भारती के बयान पर रोहिणी आचार्य ने पल्ला झाड़ लिया.
मीसा भारती के बयान से झाड़ा पल्ला : गौरतलब है कि मीसा भारती ने कहा था कि अगर INDIA गठबंधन की सरकार बन गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेल में होंगे. मीसा भारती ने ईडी, सीबाआई और केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया था. लेकिन जब इस मसले पर रोहिणी से सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब मीसा भारती से ही पूछने के लिए कहा. रोहिणी ने दावा किया कि सारण की जनता का उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वजह से सारण लोकसभा क्षेत्र में कोई टक्कर नहीं है.
ये भी पढ़ें-
- बिहार में तीसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, 19 अप्रैल पर्चा दिखिले की आखिरी तारीख - Lok Sabha Election 2024
- '47 साल से हाजीपुर गिरवी..' चिराग पर बरसे शिवचंद्र राम तो बोले LJPR प्रमुख-'मेरी रगों में लहू बनकर दौड़ रहा..' दिलचस्प हुई लड़ाई - Lok Sabha Election 2024
- बिहार में तीसरे चरण की 5 लोकसभा सीटों के लिए आज से नामांकन, 19 अप्रैल पर्चा दिखिले की आखिरी तारीख - Lok Sabha Election 2024