नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद विनोद नाम के एक व्यापारी नरेला की नई अनाज मंडी के पास स्थित बैंक से 80 लाख रुपये लेकर निकले. जैसे ही स्कूटी में पैसे रखकर वह चलने लगे, एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने रिवाल्वर की बट से मारकर उन्हें नीचे गिरा दिया. उसके बाद उन्होंने दो हवाई फायरिंग की और 81 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए.
बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी अंदाज में इस वारदात को अंजाम दिया. आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर मौका से फरार हो चुके थे. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. सूचना के बाद नरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू की. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं.
हालांकि, बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही वारदात को सुलझा लिया जाएगा. साथ ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. लेकिन दिनदहाड़े इस तरीके से फिल्मी अंदाज में गोली चलाकर लूट की वारदात को अंजाम देना, फिर वारदात वाली जगह से आसानी से फरार हो जाना, कहीं ना कहीं पुलिस को ये खुली चुनौती दे रहे हैं.
फिलहाल, नरेला थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है. अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लग पाया है. वहीं, लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.