ETV Bharat / state

सिविल लाइन में गन पॉइंट पर कलेक्शन एजेंट से 50 लाख की लूट, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

50 lakh looted from collection agent : उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में हथियार की नोंक पर कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 50 लाख की लूट को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

गन पॉइंट पर कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 50 लाख की लूट
गन पॉइंट पर कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से 50 लाख की लूट
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 10, 2024, 5:21 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में बीती रात हथियार की नोंक पर प्लास्टिक कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से पचास लाख रुपए की लूट हुई. कलेक्शन एजेंट राजेश मोनेस्ट्री फ्लाईओवर से होते हुए खजूरी खास स्थित अपने घर स्कूटी से रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहा था. बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली और पुलिस ने पीड़ित के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है.उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात शुक्रवार करीब 9:30 बजे राजेश नाम के एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी.वह 50 लाख रुपए से भरा बैग स्कूटी से लेकर मॉनेस्ट्री फ्लाईओवर से होते हुए खजूरी खास जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक स्वरों ने गन पॉइंट पर उसे रोका और 50 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह प्लास्टिक कारोबारी के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करता है. नेताजी सुभाष पैलेस, राणा प्रताप बाग और चांदनी चौक होते हुए वह घर जा रहा था. इस दौरान लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के वसंत कुंज से 106 कार्टन अवैध देसी शराब बरामद, सप्लायर गिरफ्तार

फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर गन पॉइंट पर लूट का मामला आईपीसी की धारा के तहत दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के भागने के सभी संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस शिकायतकर्ता का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और उन कारोबारियों से भी पूछताछ कर रही है जिनका यहां शिकायतकर्ता कलेक्शन एजेंट काम कर चुका है ताकि उसके पिछले रिकॉर्ड का पता लगाया जा सके. हो सकता है कि शिकायतकर्ता ने ही खुद ही आपराधिक वारदात को अंजाम दिलाया हो और लूट की झूठी मनगढ़ंत कहानी बनकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा हो

ये भी पढ़ें : दिल्ली में गर्ल्स हॉस्टल के अंदर वार्डन के साथ गैंगरेप, मालिक के दोस्तों पर आरोप

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में बीती रात हथियार की नोंक पर प्लास्टिक कारोबारी के कलेक्शन एजेंट से पचास लाख रुपए की लूट हुई. कलेक्शन एजेंट राजेश मोनेस्ट्री फ्लाईओवर से होते हुए खजूरी खास स्थित अपने घर स्कूटी से रुपयों से भरा बैग लेकर जा रहा था. बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली और पुलिस ने पीड़ित के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है.उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि बीती रात शुक्रवार करीब 9:30 बजे राजेश नाम के एक शख्स ने पुलिस को सूचना दी.वह 50 लाख रुपए से भरा बैग स्कूटी से लेकर मॉनेस्ट्री फ्लाईओवर से होते हुए खजूरी खास जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक स्वरों ने गन पॉइंट पर उसे रोका और 50 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह प्लास्टिक कारोबारी के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करता है. नेताजी सुभाष पैलेस, राणा प्रताप बाग और चांदनी चौक होते हुए वह घर जा रहा था. इस दौरान लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के वसंत कुंज से 106 कार्टन अवैध देसी शराब बरामद, सप्लायर गिरफ्तार

फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर गन पॉइंट पर लूट का मामला आईपीसी की धारा के तहत दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आरोपी के भागने के सभी संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है. साथ ही पुलिस शिकायतकर्ता का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाल रही है और उन कारोबारियों से भी पूछताछ कर रही है जिनका यहां शिकायतकर्ता कलेक्शन एजेंट काम कर चुका है ताकि उसके पिछले रिकॉर्ड का पता लगाया जा सके. हो सकता है कि शिकायतकर्ता ने ही खुद ही आपराधिक वारदात को अंजाम दिलाया हो और लूट की झूठी मनगढ़ंत कहानी बनकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा हो

ये भी पढ़ें : दिल्ली में गर्ल्स हॉस्टल के अंदर वार्डन के साथ गैंगरेप, मालिक के दोस्तों पर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.