बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने दिनदहाड़े एचडीएफसी बैंक की नगर थाना क्षेत्र के हरहर महादेव शाखा में हथियार के बल पर 20 लाख रुपए लूट की घटना की अंजाम दिया है. दिनदहाड़े लूट की इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
![बेगूसराय के बैंक में लूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-03-2024/21037471_looot.png)
एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े लूट: मिली जानकारी के अनुसार 5 की संख्या में आए बदमाशों ने हथियार के बल पर बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. जानकारी के मुताबिक बैंक मे घुसते ही अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट की और गन पॉइंट पर बंधक बना लिया. वहीं बैंक में मौजूद ग्राहकों को नीचे बैठा दिया, जिसके बाद डर से सभी लोग नीचे बैठ गए.
सूचना पर पहुंची पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में एसपी मनीष और डीएसपी सुबोध पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. पुलिस आस-पास और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है, और अपराधियों की धड़-पकड़ में जुट गई है. इधर घटना के बाद बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लग गई. नगर थाना इलाके के पॉश एरिया में इस तरह की घटना से लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति हो गई है.
![बेगूसराय के बैंक में लूट](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-03-2024/21037471_loootkk.png)
" 11बजे के लगभग एचडीएफसी बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. बैंक मैनेजर के मुताबिक 5 की संख्या में बदमाश आए थे. फिलहाल लूट का आकलन किया जा रहा है, लेकिन 20 लाख रुपए तक की लूट होने की आशंका जाहिर की गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है."- मनीष, एसपी, बेगूसराय
ये भी पढ़ें: अररिया बैंक लूटकांड में गिरफ्तार दो अभियुक्तों को पुलिस लेकर पहुंची बैंक, नाट्य रूपांतरण कर ली जानकारी