श्रीगंगानगर. जिले में एक घंटे में दो जगह पिस्तौल दिखाकर लूटपाट करने के आरोपी तीन बदमाशों को पुलिस ने पंजाब के अबोहर शहर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने एक रेलवे कर्मचारी और एक युवती से मोबाइल फोन और राशि की लूट की थी.
एडिशनल एसपी आईपीएस बी औदीच्य ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों बदमाशों को पुलिस टीम अबोहर से श्रीगंगानगर लेकर आई है. इनमें से एक बदमाश के पैर में चोट भी लगी हुई है. पुलिस ने तीनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है. अब पुलिस उनके कब्जे से पिस्तौल और लूटे गए मोबाइल फोन को भी जब्त करने का प्रयास कर रही है.
बता दें कि पहली घटना जवाहरनगर थाना इलाके में बारहमासी नहर के पास हुई थी, जब गांव हाकमाबाद निवासी रेलवे कर्मचारी शंकर मेघवाल ड्यूटी के लिए रेलवे स्टेशन पर जा रहा था. ऐसे में पुल के पास उसे तीन युवकों ने रोका और पिस्तौल दिखाकर मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया. ठीक इसके एक घंटे बाद दूसरी वारदात कोतवाली थाना इलाके में नेहरू पार्क के पास हुई, जहां एक युवती इंदु सोनी कोचिंग सेंटर में स्टडी के लिए पैदल जा रही थी. उसे इन तीनों बदमाशों ने रोका और पिस्तौल दिखाकर मोबाइल फोन और पर्स और सोने का छल्ला छीन लिया. वारदात करने के बाद तीनों बदमाश तीन पुली होते हुए हिन्दूमलकोट मार्ग की तरफ भाग गए.
इसे भी पढ़ें- नागौर में पेट्रोल पंप पर लूट की कोशिश, पेट्रोल भरवाने के बाद सेल्समैन पर किया हमला
पुलिस ने खंगाले 150 सीसीटीवी कैमरे : एडिशनल एसपी आईपीएस बी औदीच्य ने बताया कि पुलिस ने इस वारदात का खुलासा करने के लिए शहर के चार एसएसचओ की टीम बनाई और करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा तब जाकर इनका सुराग लगा. इसके बाद पंजाब अबोहर में जाकर पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन किया और तीनों को काबू कर लिया. उन्होंने बताया कि तीनों बदमाशों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस ने एक किलोमीटर पीछा किया. इस दौरान तीनों बदमाश नीचे गिर गए और उनमें से एक के पैर में चोट भी आई. पूछताछ में तीनों ने बाइक चोरी और लूटपाट की कई घटनाओं को करना स्वीकार किया है.