ETV Bharat / state

कुरुक्षेत्र में महिला प्रिंसिपल पर फायरिंग, घर में घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम - Kurukshetra Sapra Colony

Robbery in Kurukshetra: कुरुक्षेत्र में रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल पर चोरों ने फायरिंग कर दी. घटना में प्रिंसिपल के पति को छर्रे लगने से चोटे आई है. 3 बदमाश घर में चोरी करने के लिए घुसे थे. महिला को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Robbery in Kurukshetra
Robbery in Kurukshetra
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 4:16 PM IST

Updated : Mar 11, 2024, 4:43 PM IST

Robbery in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां बीती रात करीब 9 बजे शहर के पॉश इलाके में सपड़ा कॉलोनी में चोरी करने आए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरी करने आए बदमाशों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.

चोरों ने की फायरिंग: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि 'पुलिस को जानकारी मिली थी कि रविवार रात करीब 9 बजे कुरुक्षेत्र की सपड़ा कॉलोनी में रहने वाले दंपति कॉलेज रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कौशल और उनके पति अशोक कौशल रात का खाना खाने के बाद अपने घर को लॉक करके सैर पर गए हुए थे. जैसे ही वह 9 बजे घर पर आए तो घर का ताला खुला हुआ मिला. जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो दो युवक चोरी कर रहे थे. जिसके चलते दंपत्ति के साथ चोरों ने हाथापाई शुरू कर दी. उस दौरान घर के अंदर दो चोर मौजूद थे,जबकि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर घर के बाहर बाइक पर घूमता नजर आ रहा है'.

महिला प्रिंसिपल की हालत गंभीर: 'जैसे ही दंपत्ति चिल्लाने लगते हैं, तो बाहर वाला चोर दंपत्ति को दूर करने के लिए गोली चला देता है. गोली रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश को लग जाती है. इस दौरान उनके पति को भी छर्रे लग जाते हैं. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. रिटायर्ड प्रिंसिपल को एक गोली पेट में और दूसरी पांव में लगी है. जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. आसपास के लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया'

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: हैरानी की बात है कि यह घटना पूर्व विधायक और मंत्री अशोक अरोड़ा के घर के बिल्कुल पास में हुई है. अशोक अरोड़ा भी घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचे थे. सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि 'पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जल्दी की आरोपियों को गिरफ्तार करेगी'.

ये भी पढ़ें: अंबाला में घर में अफीम की खेती का भंडाफोड़, इंटरनेट से सीख आंगन में उगाए 190 पौधे

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दिया वारदात को अंजाम

Robbery in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां बीती रात करीब 9 बजे शहर के पॉश इलाके में सपड़ा कॉलोनी में चोरी करने आए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरी करने आए बदमाशों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.

चोरों ने की फायरिंग: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि 'पुलिस को जानकारी मिली थी कि रविवार रात करीब 9 बजे कुरुक्षेत्र की सपड़ा कॉलोनी में रहने वाले दंपति कॉलेज रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कौशल और उनके पति अशोक कौशल रात का खाना खाने के बाद अपने घर को लॉक करके सैर पर गए हुए थे. जैसे ही वह 9 बजे घर पर आए तो घर का ताला खुला हुआ मिला. जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो दो युवक चोरी कर रहे थे. जिसके चलते दंपत्ति के साथ चोरों ने हाथापाई शुरू कर दी. उस दौरान घर के अंदर दो चोर मौजूद थे,जबकि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर घर के बाहर बाइक पर घूमता नजर आ रहा है'.

महिला प्रिंसिपल की हालत गंभीर: 'जैसे ही दंपत्ति चिल्लाने लगते हैं, तो बाहर वाला चोर दंपत्ति को दूर करने के लिए गोली चला देता है. गोली रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश को लग जाती है. इस दौरान उनके पति को भी छर्रे लग जाते हैं. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. रिटायर्ड प्रिंसिपल को एक गोली पेट में और दूसरी पांव में लगी है. जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. आसपास के लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया'

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: हैरानी की बात है कि यह घटना पूर्व विधायक और मंत्री अशोक अरोड़ा के घर के बिल्कुल पास में हुई है. अशोक अरोड़ा भी घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर पहुंचे थे. सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि 'पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पुलिस जल्दी की आरोपियों को गिरफ्तार करेगी'.

ये भी पढ़ें: अंबाला में घर में अफीम की खेती का भंडाफोड़, इंटरनेट से सीख आंगन में उगाए 190 पौधे

ये भी पढ़ें: सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दिया वारदात को अंजाम

Last Updated : Mar 11, 2024, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.