अररिया: बिहार के अररिया में हुई बैंक लूट कांड की जांच करने बुधवार को फॉरेंसिक की टीम पहुंची. फोरेंसिक टीम बैंक के अंदर से साक्ष्य संकलन करने में जुटी है. इस दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को बैंक के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई थी. फॉरेंसिक टीम बारीकी से बैंक के अंदर से साक्ष्य इकट्ठा करने में लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार जांच टीम के साथ हेड क्वार्टर डीएसपी फखरे आलम भी मौजूद रहे.
मंगलवार को हुई थी लूटः बता दें कि मंगलवार को शहर के एडीबी चौक के करीब एक्सिस बैंक की शाखा में लूट हुई थी. 6 हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. बताया जाता है कि अपराधियों ने 90 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना की जांच के लिए मंगलवार देर शाम डीआईजी विकास कुमार बैंक शाखा पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया था कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया था कि पुलिस के द्वारा बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.
फॉरेंसिक टीम ने जांच कीः डीआईजी ने बताया था कि बैंक से 90 लाख से अधिक की राशि की लूट हुई है. उन्होंने उम्मीद जतायी थी कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. साथ ही आश्वासन दिया था कि लूट के रुपये भी बरामद कर लिये जाएंगे. लूट की घटना में फोरेंसिक जांच के लिए आज बुधवार को टीम पहुंची थी. बताया जाता है कि टीम ने कुछ नमूने इकट्ठा किये हैं. मिली जानकारी के अनुसार फोरेंसिक टीम की जांच के दौरान बैंक की ऑडिट करने वाले पदाधिकारी भी बैंक के अंदर मौजूद रहे. उन्हें भी बाहर जाने की मनाही थी.
इसे भी पढ़ेंः अररिया में CSP संचालक को गोली मारकर 5 लाख लूटे, एसबीआई से पैसा निकालकर जा रहे थे घर
इसे भी पढ़ेंः Loot In Araria: सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर 23 लाख से ज्यादा की लूट, पुलिस ने रास्तों को किया सील