रेवाड़ी: हरियाणा में क्राइम की वारदात कम नहीं हो रही. ताजा मामला रेवाड़ी का है. काटला बाजार रेवाड़ी में बदमाश व्यापारी से 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. व्यापारी ने शोर मचाया तो, आसपास के लोगों ने भाग कर बदमाश को काबू कर लिया. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.
व्यापारी के हाथ से 50 हजार रुपये छीनकर भागा बदमाश: पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर आरोपी चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब व्यापारी दुकान बंद करने से पहले दिनभर की बिक्री के पैसों की गिनती कर रहा था. रेवाड़ी के कटला बाजार में रमेश यादव नाम का व्यापारी परचून होलसेल की दुकान चलाता है.
सीसीटीवी में कैद वारदात: रमेश यादव ने बताया कि सोमवार की रात करीब 8 बजे वो दुकान बंद करने से पहले दिनभर की कमाई के पैसों की गिनती कर रहे थे. इस बीच एक युवक उनकी दुकान पर पहुंचा और चावल के दाम पूछने के बाद बाहर चला गया. युवक फिर से दुकान के अंदर दाखिल हुआ और अचानक झपट्टा मारकर 50 हजार रुपये छीनकर ले गया. वारदात के बाद व्यापारी ने शोर मचा दिया. जिसके बाद लोगों ने बदमाश को दबोच लिया.
शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया "सूचना मिली कि शहर की कटला बाजार में एक दुकान से एक बदमाश 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गया. मौके पर पहुंचे, तो आसपास के लोगों ने बदमाश का दबोच लिया था. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है, ताकि और वारदातों का भी खुलासा हो सके."