पलामू: जिले के डाल्टनगंज-गढ़वा रोड पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक के पैर में दो गोली लगी है. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक उसी अस्पताल में काम करता है जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, गढ़वा निवासी मुजफ्फर अंसारी पलामू के मेदिनीनगर स्थित एक बड़े निजी अस्पताल में काम करता है. गुरुवार की देर रात मुजफ्फर बाइक से अस्पताल से अपने घर जा रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने डाल्टनगंज-गढ़वा रोड पर भिखाई मोड़ के पास उसे रोकने की कोशिश की. मुजफ्फर ने अपनी बाइक नहीं रोकी, जिसके बाद अपराधियों ने फायरिंग कर दी.
इस फायरिंग में मुजफ्फर के पैर में दो गोली लगी, जिसके बाद वह गिर पड़ा. बाद में अपराधी उसकी बाइक और मोबाइल लेकर फरार हो गए. बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मुजफ्फर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल युवक से पूछताछ की जा रही है और अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दरअसल, जिस इलाके में यह घटना हुई वह पलामू गढ़वा का सीमावर्ती इलाका है. यह सड़क पलामू के मेदिनीनगर से शाहपुर होते हुए गढ़वा जाती है.
यह भी पढ़ें:
पलामू में सांसद के कार्यकर्ता पर फायरिंग, पुलिस ने मौके से बरामद किया खोखा - Firing in Palamu
रांची में युवक की गोली मारकर हत्या, हिरासत में एक संदिग्ध - Murder in Ranchi