लखनऊ: चिनहट इलाके में शुक्रवार की देर रात फैक्ट्री में डकैती का मामला सामने आया है. डकैतों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर फैक्ट्री में रखे कॉपर कॉइल ट्रक में भरकर ले गए. फैक्ट्री मालिक ने थाने पर तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमे गठित की है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
इसे भी पढ़े-सर्विस सेंटर में घुसे बदमाशों ने गार्ड्स को बनाया बंधक, दो लग्जरी कारें और चार लाख के स्पेयर पार्ट्स लूट ले गए
फैक्ट्री मालिक संजय अग्रवाल ने तहरीर देकर बताया कि फैक्ट्री में ट्रांसफर के कॉइल बदले जाते हैं. शुक्रवार देर रात फैक्टरी में 8 से 10 लोग आए और वहां काम करने वाले 6 कर्मचारियों को बंधक बनाकर 6500 कॉपर के कॉइल ट्रक में भर ले गए. जिसकी कीमत 50 से 60 लाख है. तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
डीसीपी पूर्वी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि चिनहट के आपट्रान चौकी अंतर्गत बीती रात बिजली के उपकरण बनाने वाली फैक्ट्री में डकैती की गई. जांच के दौरान पाया गया कि फैक्टरी में 4 से 5 कर्मचारी काम करते हैं. उन्हें बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया गया. पूछताछ में कर्मचारियों ने बताया कि डकैती करते समय बदमाशों के पास बंदूके नहीं थीं, लेकिन लोहे के हथियार थे. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज खांगले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़े-6 लाख की लूट का खुलासा, बाइक पर बैठा दोस्त ही भेज रहा था लोकेशन, 5 आरोपी गिरफ्तार