ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार ने दी DA की सौगात, जानिए कितना पैसा मिलेगा - यूपी रोडवेज न्यूज

यूपी रोडवेज (up roadways) कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 10:39 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (up roadways) के हजारों कर्मचारियों के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया. नियमित कर्मचारियों को डीए मिलने की खुशखबरी मिली है. 10 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की मंजूरी के बाद अब डीए भी मिलेगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश भर में रोडवेज के करीब 12 हजार नियमित कर्मियों ने खुशी जताई है.


उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से सामूहिक समस्याओं को लेकर पूर्व में किए आंदोलन के बीच बनी सहमति का परिणाम बताया जा रहा है. परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि 10 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री सत्य नारायण यादव और प्रदेश प्रभारी मो. नसीम ने बताया कि गुरुवार को 10 फीसदी डीए की मंजूरी मिलने पर अब रोडवेज कर्मियों को 38 फसदी महंगाई भत्ते को एम्पावर्ड कमेंटी से स्वीकृत होने पर संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा और संघ के पदाधिकारियों की ओर से सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया गया है. यह भी जानकारी दी गई कि चार फीसदी महंगाई भत्ते को भी जल्द कमेटी से स्वीकृत कराने का वादा किया है.

रोडवेज पर हर माह पड़ेगा आठ करोड़ का भार
परिवहन निगम के लेखा अनुभाग के मुताबिक रोडवेज में करीब 12 हजार नियमित कर्मचारी हैं. इन्हें हर माह करीब 76 करोड़ रुपये वेतन के रूप में दिया जा रहा है. ऐसे में 10 फीसदी डीए बढ़ने के बाद साढ़े सात करोड़ से आठ करोड़ के बीच रोडवेज पर अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा. बेसिक वेतनमान के आधार पर कर्मियों को डीए का लाभ तीन हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (up roadways) के हजारों कर्मचारियों के लिए गुरुवार का दिन बड़ी सौगात लेकर आया. नियमित कर्मचारियों को डीए मिलने की खुशखबरी मिली है. 10 फीसदी महंगाई भत्ता मिलने की मंजूरी के बाद अब डीए भी मिलेगा. शासन से मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश भर में रोडवेज के करीब 12 हजार नियमित कर्मियों ने खुशी जताई है.


उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ की ओर से सामूहिक समस्याओं को लेकर पूर्व में किए आंदोलन के बीच बनी सहमति का परिणाम बताया जा रहा है. परिवहन निगम के जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि 10 फीसदी महंगाई भत्ते को मंजूरी मिल गई है. उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, महामंत्री सत्य नारायण यादव और प्रदेश प्रभारी मो. नसीम ने बताया कि गुरुवार को 10 फीसदी डीए की मंजूरी मिलने पर अब रोडवेज कर्मियों को 38 फसदी महंगाई भत्ते को एम्पावर्ड कमेंटी से स्वीकृत होने पर संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा और संघ के पदाधिकारियों की ओर से सीएम और डिप्टी सीएम के प्रति आभार जताया गया है. यह भी जानकारी दी गई कि चार फीसदी महंगाई भत्ते को भी जल्द कमेटी से स्वीकृत कराने का वादा किया है.

रोडवेज पर हर माह पड़ेगा आठ करोड़ का भार
परिवहन निगम के लेखा अनुभाग के मुताबिक रोडवेज में करीब 12 हजार नियमित कर्मचारी हैं. इन्हें हर माह करीब 76 करोड़ रुपये वेतन के रूप में दिया जा रहा है. ऐसे में 10 फीसदी डीए बढ़ने के बाद साढ़े सात करोड़ से आठ करोड़ के बीच रोडवेज पर अतिरिक्त व्यय भार पड़ेगा. बेसिक वेतनमान के आधार पर कर्मियों को डीए का लाभ तीन हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक लाभ मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी पर सीएम योगी का बड़ा बयान, नंदी बाबा ने तुड़वा दी बैरिकेड तो कन्हैया कहां मानने वाले

ये भी पढ़ें:कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.