ETV Bharat / state

यूपी के पांच जिलों के लिए UPSRTC खरीदने जा रहा 120 इलेक्ट्रिक बसें, एडवांस डिवाइसों से लैस होंगी - UP Roadways Electric Buses - UP ROADWAYS ELECTRIC BUSES

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि यूपी रोडवेज 120 इलेक्ट्रिक बसें खरीदने जा रहा है. इनको अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में चलाया जाएगा.

Photo Credit- ETV Bharat
मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी. (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 18, 2024, 10:00 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक (100 के अतिरिक्त) बसों के शामिल करने की कवायद और तेज कर दी गई है. ये इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित होंगी. इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त होने के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी.

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद क्षेत्र में 30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद चार, अलीगढ़-मथुरा चार, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा आठ, अलीगढ़-डिबाई-अनुपशहर-सम्भल-मुरादाबाद चार बसें उक्त रूट पर संचालित होंगी. मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी.

Photo Credit- ETV Bharat
ये इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित होंगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

मुरादाबाद क्षेत्र में मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर छह, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर चार, कटघर-बरेली रूट पर दो, कटघर-हल्द्वानी रूट पर चार, कटघर-अलीगढ़ रूट पर दो और कटघर-रामनगर रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा. लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर चार, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर चार, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर छह और अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर छह बसों का संचालन होगा.

Photo Credit- ETV Bharat
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. गोरखपुर क्षेत्र में गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर चार, गोरखपुर-सोनौली रूट पर चार, गोरखपुर-महराजगंज-थूथीबाड़ी रूट पर दो, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर रूट पर एक, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक और गोरखपुर-तमकुही रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. इस प्रकार गोरखपुर क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें डीजल के धुएं से मुक्ति मिलेगी. इन बसों से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर, इन आवासीय योजनाओं में मिलेंगे प्लॉट और फ्लैट, सरकारी कर्मचारियों को तोहफा - Housing Development Council

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के बेड़े में 120 इलेक्ट्रिक (100 के अतिरिक्त) बसों के शामिल करने की कवायद और तेज कर दी गई है. ये इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित होंगी. इलेक्ट्रिक बसें सुविधायुक्त होने के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से लैस होंगी.

यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अलीगढ़ और मुरादाबाद क्षेत्र में 30 इलेक्ट्रिक बसें, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में 20-20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. उन्होंने बताया कि अलीगढ़ क्षेत्र में अलीगढ़- नोएडा वाया जेवर 10, अलीगढ़-बालाबागड़-फरीदाबाद चार, अलीगढ़-मथुरा चार, अलीगढ़-कौशाम्बी वाया खुर्जा आठ, अलीगढ़-डिबाई-अनुपशहर-सम्भल-मुरादाबाद चार बसें उक्त रूट पर संचालित होंगी. मुरादाबाद क्षेत्र में कुल 30 इलेक्ट्रिक बसें चलायी जाएंगी.

Photo Credit- ETV Bharat
ये इलेक्ट्रिक बसें अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, अयोध्या और गोरखपुर क्षेत्र में संचालित होंगी. (Photo Credit- ETV Bharat)

मुरादाबाद क्षेत्र में मुरादाबाद-कौशाम्बी रूट पर 10, मुरादाबाद-मेरठ रूट पर छह, मुरादाबाद-नजीबाबाद कोटवार रूट पर चार, कटघर-बरेली रूट पर दो, कटघर-हल्द्वानी रूट पर चार, कटघर-अलीगढ़ रूट पर दो और कटघर-रामनगर रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जायेगा. लखनऊ क्षेत्र में न्यू बाराबंकी स्टेशन-अवध बस स्टेशन रूट पर 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. अयोध्या क्षेत्र में अयोध्या-लखनऊ रूट पर चार, अयोध्या-गोरखपुर रूट पर चार, अयोध्या-प्रयागराज-गोण्डा रूट पर छह और अयोध्या-सुलतानपुर-वाराणसी रूट पर छह बसों का संचालन होगा.

Photo Credit- ETV Bharat
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Photo Credit- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि अयोध्या क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होंगी. गोरखपुर क्षेत्र में गोरखपुर-आजमगढ़-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-गाजीपुर-वाराणसी रूट पर तीन, गोरखपुर-अयोध्या रूट पर चार, गोरखपुर-सोनौली रूट पर चार, गोरखपुर-महराजगंज-थूथीबाड़ी रूट पर दो, गोरखपुर-सिद्धार्थनगर रूट पर एक, गोरखपुर-पडरौना रूट पर एक और गोरखपुर-तमकुही रूट पर दो इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. इस प्रकार गोरखपुर क्षेत्र में कुल 20 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. उन्हें डीजल के धुएं से मुक्ति मिलेगी. इन बसों से पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- हाउसिंग बोर्ड की बैठक में 34 प्रस्तावों पर मुहर, इन आवासीय योजनाओं में मिलेंगे प्लॉट और फ्लैट, सरकारी कर्मचारियों को तोहफा - Housing Development Council

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.