ETV Bharat / state

सावन में रोडवेज बसों के रूट में परिवर्तन, किराया भी बढ़ा, यात्रा करने से पहले जानें पूरा रूट प्लान - Kanwar Yatra 2024

सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा की भी शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में पश्चिमी यूपी के मेरठ से होकर अन्य जिलों या राज्यों के लिए सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों को असुविधा न हो और कांवड़ यात्रियों की यात्रा में भी किसी तरह का व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन के साथ ही परिवहन निगम ने भी बसों के संचालन को लेकर कुछ बदलाव किए हैं. आईये जानते हैं

मेरठ में दो बस अड्डों को अस्थाई रूप से किया गया बंद.
मेरठ में दो बस अड्डों को अस्थाई रूप से किया गया बंद. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 4:39 PM IST

वेस्ट यूपी में रोडवेज बसों के रूट में परिवर्तन. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठः कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जुलाई की शुरुआत में सीएम योगी ने प्रदेश के अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए थे. इसके बाद मेरठ में पुलिस और प्रशासनिक महकमे के मुखिया भी कांवड़ मार्ग के सेन्ट्रल पॉइंट यानी मेरठ में आए थे. यहां आकर वेस्ट यूपी के कई जिलों के अधिकारियों के साथ साथ नजदीकी राज्य उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान हरियाणा के अधिकारियों से भी यात्रा को सकुशल कराने के लिए अहम बैठक की थी.

अब जब कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है परिवहन निगम ने भी अपनी फुल प्रूफ तैयारी की है. यातायात विभाग के साथ मिलकर परिवहन निगम ने यूपी वेस्ट के केंद्र मेरठ में चार अस्थाई बस स्टेशन भी बना लिए हैं. पहले जहां उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के लिए मेरठ और भैंसाली डिपो से बसें मिलती थीं. वहीं,अब कांवड़ यात्रा के समापन तक इन दोनों डिपो से बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. इनके रूट भी बदल गये हैं. अब सोहराब गेट डिपो बस स्टेशन से बसें मिलेंगी.

सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि दिल्ली, उत्तराखंड, आगरा, लखनऊ, अयोध्या बरेली की ओर जाने वाले यात्री सभी को अब सोहराब गेट डिपो से बसें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि जहां जहां कांवड़ मार्ग हैं, उन रुट्स को पहले वन वे किया गया है. बसों के मार्ग में भी परिवर्तन किया जा रहा है. इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ने वाला है. क्योंकि परिवहन निगम की सभी बस अतिरिक्त किलोमीटर का सफर तय करेंगी. उन्होंने बताया कि यात्री अब मेरठ से दिल्ली का सीधा सफर नहीं क़र पाएंगे. इसी तरह मेरठ से बरेली, बिजनौर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के रूट को भी डायवर्ट क़र दिया गया है, जिससे शिवभक्तों को कोई समस्या न हो.

सैयद आसिफ अली ने बताया कि दूरी बढ़ने के साथ ही किराया भी बढ़ेगा. लखनऊ जाने वाली बस 484 किलोमीटर दूरी तय करती है, जिसका किराया 725 रुपये है, लेकिन अब जब बिजनौर होते हुए जाने पर किराया 47 रुपया प्रति यात्री और बढ़ जाएगा. वहीं, जो बसें वाया बुलंदशहर होते हुए लखनऊ जाएंगी उनके किराए में भी 89 रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. केंद्र प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान सोहराब गेट डिपो बस अड्डे से हर दिन 600 से अधिक बसों का संचालन होगा. ये वह बसें हैं. जो अन्य स्थानों से आने वाली बसों के अतिरिक्त हैं. बड़ौत के लिए बसें बड़ौत बाईपास पर उपलब्ध रहेंगी. यहां अस्थाई बस अड्डा बना दिया है. इसी प्रकार शामली के लिए शामली अड्डे पर बनाए गये अस्थाई बस अड्डे पर बसें मिलेंगी. बागपत की ओर जाने वाले यात्रियों को बागपत बाईपास पर अस्थाई बस अड्डे से बसें अपने गंतव्य तक जाने के लिए मिलेगी. सभी सिटी बसों का संचालन अब लोहिया नगर से होगा. परिवहन निगम के क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि अब सोहराब गेट से ही यात्री दिल्ली , हरिद्वार और लखनऊ रूट की बसें पकड़ सकेंगे. दिल्ली, नोएडा की तरफ जाने वाली बसों को अब वाया किठौर और हापुड़ होकर भेजा जाएगा.



ऐसे समझें अपनी यात्रा का मार्ग

  • अब से सहारनपुर में मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ जहां कांवड़िये रहेंगे वहीं दूसरी तरफ हल्के वाहन चलेंगे. बिजनौर में अब हरिद्वार की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं भेजा जाएगा, सिर्फ बस और कांवड़ियों के वाहन ही हरिद्वार ले पाएंगे. मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का संचालन अब बंद किया जा चुका है. रोडवेज बसों का रूट भी डायवर्ट क़र दिया गया है.
  • गाजियाबाद में भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है. हापुड़ में एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद क़र दिया गया है. 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के मार्ग भी वनवे कर दिए जाएंगे. सुबह 8 बजे से एक्सप्रेसवे और एनएच-58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे. यह व्यवस्था दो अगस्त की शाम छह बजे तक लागू की गई है.
  • दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, यह सभी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से होते हुए किठौर कस्बे से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर रवाना होंगे. जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे.
  • दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से होकर जाना है. वह थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलो सेकंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर से संचालित होंगे.
  • देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, वह मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक पहुंचेंगी.
  • मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • शिवरात्रि के बाद भी पूरे सावन महीने में हर शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर प्रत्येक सोमवार की शाम 4 बजे तक मेरठ लखनऊ मार्ग पर भी डायवर्जन रहेगा, यह डायवर्जन 19 अगस्त तक रहेगा. जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे.


    इसे भी पढ़ें-परिवहन निगम में ड्राइवर-कंडक्टरों की बहाली का रास्ता होगा साफ, सैकड़ों संविदाकर्मियों को पक्ष रखने का मिलेगा मौका

वेस्ट यूपी में रोडवेज बसों के रूट में परिवर्तन. (Video Credit; ETV Bharat)

मेरठः कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जुलाई की शुरुआत में सीएम योगी ने प्रदेश के अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए थे. इसके बाद मेरठ में पुलिस और प्रशासनिक महकमे के मुखिया भी कांवड़ मार्ग के सेन्ट्रल पॉइंट यानी मेरठ में आए थे. यहां आकर वेस्ट यूपी के कई जिलों के अधिकारियों के साथ साथ नजदीकी राज्य उत्तराखंड, दिल्ली, राजस्थान हरियाणा के अधिकारियों से भी यात्रा को सकुशल कराने के लिए अहम बैठक की थी.

अब जब कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है परिवहन निगम ने भी अपनी फुल प्रूफ तैयारी की है. यातायात विभाग के साथ मिलकर परिवहन निगम ने यूपी वेस्ट के केंद्र मेरठ में चार अस्थाई बस स्टेशन भी बना लिए हैं. पहले जहां उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के लिए मेरठ और भैंसाली डिपो से बसें मिलती थीं. वहीं,अब कांवड़ यात्रा के समापन तक इन दोनों डिपो से बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है. इनके रूट भी बदल गये हैं. अब सोहराब गेट डिपो बस स्टेशन से बसें मिलेंगी.

सोहराब गेट डिपो के वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि दिल्ली, उत्तराखंड, आगरा, लखनऊ, अयोध्या बरेली की ओर जाने वाले यात्री सभी को अब सोहराब गेट डिपो से बसें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि जहां जहां कांवड़ मार्ग हैं, उन रुट्स को पहले वन वे किया गया है. बसों के मार्ग में भी परिवर्तन किया जा रहा है. इसका असर यात्रियों की जेब पर भी पड़ने वाला है. क्योंकि परिवहन निगम की सभी बस अतिरिक्त किलोमीटर का सफर तय करेंगी. उन्होंने बताया कि यात्री अब मेरठ से दिल्ली का सीधा सफर नहीं क़र पाएंगे. इसी तरह मेरठ से बरेली, बिजनौर आदि स्थानों पर जाने वाले यात्रियों के रूट को भी डायवर्ट क़र दिया गया है, जिससे शिवभक्तों को कोई समस्या न हो.

सैयद आसिफ अली ने बताया कि दूरी बढ़ने के साथ ही किराया भी बढ़ेगा. लखनऊ जाने वाली बस 484 किलोमीटर दूरी तय करती है, जिसका किराया 725 रुपये है, लेकिन अब जब बिजनौर होते हुए जाने पर किराया 47 रुपया प्रति यात्री और बढ़ जाएगा. वहीं, जो बसें वाया बुलंदशहर होते हुए लखनऊ जाएंगी उनके किराए में भी 89 रुपये की बढ़ोत्तरी हो जाएगी. केंद्र प्रभारी सैयद आसिफ अली ने बताया कि रूट डायवर्जन के दौरान सोहराब गेट डिपो बस अड्डे से हर दिन 600 से अधिक बसों का संचालन होगा. ये वह बसें हैं. जो अन्य स्थानों से आने वाली बसों के अतिरिक्त हैं. बड़ौत के लिए बसें बड़ौत बाईपास पर उपलब्ध रहेंगी. यहां अस्थाई बस अड्डा बना दिया है. इसी प्रकार शामली के लिए शामली अड्डे पर बनाए गये अस्थाई बस अड्डे पर बसें मिलेंगी. बागपत की ओर जाने वाले यात्रियों को बागपत बाईपास पर अस्थाई बस अड्डे से बसें अपने गंतव्य तक जाने के लिए मिलेगी. सभी सिटी बसों का संचालन अब लोहिया नगर से होगा. परिवहन निगम के क्षेत्रीय सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि अब सोहराब गेट से ही यात्री दिल्ली , हरिद्वार और लखनऊ रूट की बसें पकड़ सकेंगे. दिल्ली, नोएडा की तरफ जाने वाली बसों को अब वाया किठौर और हापुड़ होकर भेजा जाएगा.



ऐसे समझें अपनी यात्रा का मार्ग

  • अब से सहारनपुर में मुख्य कांवड़ मार्ग के एक तरफ जहां कांवड़िये रहेंगे वहीं दूसरी तरफ हल्के वाहन चलेंगे. बिजनौर में अब हरिद्वार की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं भेजा जाएगा, सिर्फ बस और कांवड़ियों के वाहन ही हरिद्वार ले पाएंगे. मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का संचालन अब बंद किया जा चुका है. रोडवेज बसों का रूट भी डायवर्ट क़र दिया गया है.
  • गाजियाबाद में भी भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है. हापुड़ में एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद क़र दिया गया है. 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के मार्ग भी वनवे कर दिए जाएंगे. सुबह 8 बजे से एक्सप्रेसवे और एनएच-58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे. यह व्यवस्था दो अगस्त की शाम छह बजे तक लागू की गई है.
  • दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, यह सभी वाहन गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से होते हुए किठौर कस्बे से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ होते हुए मुजफ्फरनगर की ओर रवाना होंगे. जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे.
  • दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से होकर जाना है. वह थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलो सेकंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर से संचालित होंगे.
  • देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है, वह मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक पहुंचेंगी.
  • मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • शिवरात्रि के बाद भी पूरे सावन महीने में हर शुक्रवार की शाम 6 बजे से लेकर प्रत्येक सोमवार की शाम 4 बजे तक मेरठ लखनऊ मार्ग पर भी डायवर्जन रहेगा, यह डायवर्जन 19 अगस्त तक रहेगा. जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे.


    इसे भी पढ़ें-परिवहन निगम में ड्राइवर-कंडक्टरों की बहाली का रास्ता होगा साफ, सैकड़ों संविदाकर्मियों को पक्ष रखने का मिलेगा मौका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.