कोटा. राजस्थान के कोटा शहर के विज्ञान नगर थाना इलाके में एक रोडवेज बस की टक्कर से युवती की मौत का मामला सामने आया है. वह अपने पिता के साथ स्कूटी पर जा रही थी और रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद पिता ऑटो के जरिए बेटी को अस्पताल लेकर गए, लेकिन चिकित्सकों ने एमबीएस अस्पताल ले जाते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस एमबीएस अस्पताल पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. दूसरी तरफ बस चालक मौके से ही बस लेकर फरार हो गया.
बशीर खान ने बताया कि वे विज्ञान नगर थाना इलाके के नूरी जामा मस्जिद संजय नगर में रहते हैं. उनकी बेटी कशिश 22 साल की थी और वह अधरशिला से अपने घर जा रहे थे. कशिश वर्तमान में मास्टर्स ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई कर रही थी. कशिश ही स्कूटी चला रही थी और बशीर पीछे बैठे हुए थे. एरोड्रम अंडरपास से गुजरने के बाद वह पॉलिटेक्निकल कॉलेज के नजदीक से एयरपोर्ट जाने वाले वैकल्पिक सड़क मार्ग पर पहुंचे.
पढे़ं : प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - Chittorgarh Fire Accident
इसी दौरान संजय नगर बस स्टैंड की तरफ से आ रही रोडवेज बस ने उनको टक्कर मार दी. बस ने उनको कुचल दिया. आसपास के लोगों ने बस चालक को रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका. विज्ञान नगर थाने के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लाल सिंह का कहना है कि कशिश के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. दूसरी तरफ दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस को जप्त कर थाने पर खड़ा करवा लिया है. उसके चालक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.