ETV Bharat / state

रोडवेज बस ने सामने से कार में मारी टक्कर, दो लोगों की मौके पर ही मौत, 9 घायल - Accident in Unnao 2 people died - ACCIDENT IN UNNAO 2 PEOPLE DIED

उन्नाव के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए.

उन्नाव में हादसा.
उन्नाव में हादसा. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 5, 2024, 7:12 PM IST

उन्नाव : जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल थाना अजगैन क्षेत्र के निवासी हैं. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर नवाबगंज कस्बे के निकट लखनऊ की ओर से आ रही कार में कानपुर से लखनऊ जा रही परिवहन निगम की बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार शिव बहादुर सिंह (55) निवासी साधीरा थाना अजगैन और उषा सिंह (35) पत्नी दीपक सिंह निवासी साधीरा थाना अजगैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में कार सवार गुड़िया (35) पत्नी वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश (30) पुत्र शिव बहादुर सिंह ,खुशी (10) पुत्री धीरज, दीपांशु (12) पुत्र दीपक, अंश (9) पुत्र दीपक (सभी निवासी साधीरा थाना अजगैन) घायल हो गए. इस हादसे में बस सवार चमरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स तनीषा (35) भी घायल हुई है. घायलों में 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

उन्नाव : जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार को कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए. इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायल थाना अजगैन क्षेत्र के निवासी हैं. हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर जाम लग गया.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर नवाबगंज कस्बे के निकट लखनऊ की ओर से आ रही कार में कानपुर से लखनऊ जा रही परिवहन निगम की बस ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार शिव बहादुर सिंह (55) निवासी साधीरा थाना अजगैन और उषा सिंह (35) पत्नी दीपक सिंह निवासी साधीरा थाना अजगैन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना में कार सवार गुड़िया (35) पत्नी वीरेंद्र सिंह, दुर्गेश (30) पुत्र शिव बहादुर सिंह ,खुशी (10) पुत्री धीरज, दीपांशु (12) पुत्र दीपक, अंश (9) पुत्र दीपक (सभी निवासी साधीरा थाना अजगैन) घायल हो गए. इस हादसे में बस सवार चमरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्टाफ नर्स तनीषा (35) भी घायल हुई है. घायलों में 3 की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए नवाबगंज सीएचसी भेजा, जहां हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं. अजगैन कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक व परिचालक फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : तमंचे से खेलते-खेलते नाबालिग से चली गोली; कमरे में मौजूद बड़ी बहन को लगी, मौत - Teenager Shot In Unnao

यह भी पढ़ें : यूपी में तेज रफ्तार का कहर: बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 6 लोगों की मौत - UNNAO ROAD ACCIDENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.