बाड़मेर. थार नगरी बाड़मेर पर इंद्रदेव गुरुवार को मेहरबान नजर आए. करीब एक घंटे की बारिश के बाद शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई. इसकी वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी. वहीं, दूसरी ओर इस मूसलाधार बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी दौड़ आई. शहर से लेकर जिले के विभिन्न गांवों तक बारिश का दौर देखने को मिला.
दरअसल, गुरुवार को दिनभर गर्मी और उमस के बाद शाम होते-होते आसमान में काले घने बादल छा गए. अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ करीब रात 8 बजे एकाएक बारिश का दौर शुरू हो गया. कुछ ही देर में शहर की सड़कों पर पानी भर गया. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस बारिश का आनंद लेते नजर आया.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में फिर से एक्टिव होगा मानसून , जानिए कौन से जिले बरसात से होंगे तरबतर - WEATHER FORECAST
सड़कें हुई जलमग्न : शहर से लेकर जिले के विभिन्न गांवों तक में करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. वहीं, शहर के सेवा सदन , विवेकानंद सर्किल, सिणधरी चौराहा सहित विभिन्न मुख्य मार्गों पर सड़कें जलमग्न हो गई. सड़कों पर पानी होने की वजह से राहगीरों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.
किसानों के चेहरों पर छाई खुशी : बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई. किसान पिछले कई दिनों से उम्मीद भरी निगाहों से आसमान की तरफ देख रहे थे. साथ ही उन्हें बारिश का बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में गुरुवार को हुई अच्छी बारिश से अब किसानों को खेतों की बुवाई में भी सहूलियत होगी.
कई इलाकों में बिजली गुल : तेज हवाओं और बारिश को देखते हुए विद्युत विभाग की ओर से शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई बंद कर दी गई. लाइट नहीं होने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.