चंदौली : जनपद में सड़क धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. चकिया क्षेत्र के गांधीनगर- लतीफ शाह सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रविवार की शाम अचानक धंस गई. मुख्य मार्ग के बीचो-बीच 15 फीट का गड्ढा हो गया. इससे राहगीर बाल बाल बच गए. वहीं, मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है. इससे सैकड़ों सैलानी फंस गए और लंबा जाम लग गया.
सिंचाई विभाग के राइट मुख्य नहर के साथ बनी सड़क के नीचे नहर में कई वर्षों से लगातार हो रहे पानी के रिसाव के कारण अचानक धंस गई. इससे हड़कंप मच गया. वहीं, दर्जनों गांव का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. स्थानीय लोगों की मानें तो अभी कुछ दिनों पूर्व ही लोक निर्माण विभाग ने सड़क पटरी आदि की मरम्मत का कार्य करवाया था. स्थानीय लोगों की मानें तो सिंचाई विभाग व लोक निर्माण विभाग के बीच उचित सामंजस्य के अभाव और लापरवाही से उक्त सड़क धंसी है. इसका खामियाजा दर्जनों गांवों के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इस बाबत निर्माण विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार ने बताया कि लगातार हो रहे पानी के रिसाव के कारण मुख्य सड़क धंस गई. इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है. जल्द ही मरम्मत करवा कर आवागमन चालू किया जा सकेगा.
इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सर्वेश चंद्र सिंह ने बताया कि लतीफशाह राइट नहर के किनारे लोक निर्माण विभाग की ओर से बनाई गई सड़क धंसने की सूचना प्राप्त हुई है. इसके बाद नहर को बंद करवा कर स्थानीय अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है.