ETV Bharat / state

भारी बारिश का कहर, भू कटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी-पौंधा-बिधौली मार्ग, लोगों की बढ़ी परेशानियां - Road soil erosion in Vikasnagar - ROAD SOIL EROSION IN VIKASNAGAR

Dehradun Road Soil Erosion देहरादून में प्रेम नगर के पास नंदा की चौकी से पौंधा-बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में शासन-प्रशासन को बताने के बाद भी सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया गया. जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है

Vikasnagar Road Soil Erosion
विकासनगर में भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी पौंधा बिधौली मार्ग (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 3, 2024, 2:06 PM IST

भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी-पौंधा-बिधौली मार्ग (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश कहर बरपा रही है. विकासनगर तहसील क्षेत्र के नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आने से नामोनिशान मिट गया है. सूचना पर तहसील प्रशासन के साथ संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम द्वारा ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं क्षतिग्रस्त सड़क पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यातायात सुचारू किया गया.

गौर हो कि भारी बारिश के कारण नंदा की चौकी से पौंधा-बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भूकटाव से रोड का नामोनिशान मिट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को इस मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए प्रस्ताव दिए गए, लेकिन 3 वर्ष बाद भी विभाग द्वारा मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया. जिसका नतीजा यह हुआ की बरसात के कारण भूकटाव हुआ और सड़क बह गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि विकास नगर तहसील में कुछ जगह पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है. बिधौली में पानी का भराव हुआ है और सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है. प्रशासन व नगर पालिका की टीम को भी फील्ड में उतारा गया है. जहां भी शिकायत आएगी, इसका संज्ञान लिया जाएगा. नंदा की चौकी से आगे जाकर जो सड़क टूटी है, वहां डायवर्ट किया जा रहा है.

इस रूट से भेजे गए यात्री-

  • कैंट-जामुनवाला-फुलसनी-पौधा-विधौली
  • सुद्दोवाला-मांडूवाला-दूंगा-विधौली

ये भी पढ़ें-

भूकटाव की चपेट में आया नंदा की चौकी-पौंधा-बिधौली मार्ग (Video- ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की भारी बारिश कहर बरपा रही है. विकासनगर तहसील क्षेत्र के नंदा की चौकी से पौंधा बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आने से नामोनिशान मिट गया है. सूचना पर तहसील प्रशासन के साथ संबंधित विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम द्वारा ग्रामीणों को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं क्षतिग्रस्त सड़क पर वैकल्पिक मार्ग तैयार कर यातायात सुचारू किया गया.

गौर हो कि भारी बारिश के कारण नंदा की चौकी से पौंधा-बिधौली आदि क्षेत्रों को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग भूकटाव की चपेट में आ गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, भूकटाव से रोड का नामोनिशान मिट गया है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग को इस मोटर मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य करने के लिए प्रस्ताव दिए गए, लेकिन 3 वर्ष बाद भी विभाग द्वारा मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य नहीं किया. जिसका नतीजा यह हुआ की बरसात के कारण भूकटाव हुआ और सड़क बह गई है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं.

विकासनगर एसडीएम विनोद कुमार ने बताया कि विकास नगर तहसील में कुछ जगह पर भारी बारिश से नुकसान हुआ है. बिधौली में पानी का भराव हुआ है और सड़क भी क्षतिग्रस्त हुई है. प्रशासन व नगर पालिका की टीम को भी फील्ड में उतारा गया है. जहां भी शिकायत आएगी, इसका संज्ञान लिया जाएगा. नंदा की चौकी से आगे जाकर जो सड़क टूटी है, वहां डायवर्ट किया जा रहा है.

इस रूट से भेजे गए यात्री-

  • कैंट-जामुनवाला-फुलसनी-पौधा-विधौली
  • सुद्दोवाला-मांडूवाला-दूंगा-विधौली

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.