अलवर. गर्मी की शुरुआत से पहले ही क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में पानी का संकट हो गया है. पानी नहीं आने से नाराज महिलाओं ने अंबेडकर सर्किल पर रोड जाम करके धरना दिया. वार्ड वासियों को कहना है कि हमारे घरों में तीन से चार दिन में एक बार पानी आता है, वो भी गंदा. गंदे पानी की वजह लाइन का लीकेज होना है. इस मामले में जब जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात करते हैं, तो वो आनाकानी करते हैं और एक-दूसरे पर काम टालते नजर आते हैं.
वार्ड नंबर 7 की पार्षद शालिनी शर्मा ने बताया कि इस वार्ड में तीन से चार दिन में पानी आता है. पानी सप्लाई भी बेहद कम समय के लिए होती है. पानी भी दूषित आता है. जलदाय विभाग को पाइप लाइन लीकेज को लेकर कई बार शिकायत की गई है, लेकिन पाइप लाइन को नहीं सुधारा गया है. दूषित पानी से लोग बीमार हो रहे हैं. ऐसे में मजबूरन वार्ड के लोगों को साथ में लेकर अंबेडकर सर्किल पर धरने पर बैठना पड़ा है. यहीं नहीं इससे पहले भी सर्दियों में भी जल संकट छाया रहा. लेकिन अब जैसे ही गर्मी का दौर शुरू हुआ, वैसे ही पानी की किल्लत सामने आने लगी है.
अलवर जिला डार्क जोन में होने के कारण यहां पानी की किल्लत पिछले कई सालों से चली आ रही है. खासकर गर्मी के मौसम में हालात बेहद गंभीर हो जाते हैं. उस पर प्रशासन की उदासीनता के चलते लोगों के लिए यह संकट रोज सामने आता है. राजनेताओं और अधिकारियों के वादों से स्थानीय खुद का छला हुआ महसूस करते हैं.