ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 22 में अचानक धंसी सड़क, 20 फीट के जानलेवा गड्ढे में गिरे 4 युवक, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप - Road caved in Rohini

Road caved in Rohini: गनीमत रही कि सड़क धंसने के बाद मौके पर ही तुरंत चारों युवकों को रेस्क्यू कर लिया गया. हालांकि इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने कोशिश करके चारों लोगों को गड्ढे से बाहर पर निकाल दिया लेकिन कई घंटे तक गड्ढा इसी तरह से खुला रह. गड्ढ़े की चौड़ाई करीब 20 मीटर और गहराई लगभग 15 फीट तक बताई गई. जिसमें अगर कोई व्यक्ति गिरे तो शायद उसका निकलना भी मुश्किल हो जाए.

रोहिणी सेक्टर 22 में अचानक धंसी सड़क
रोहिणी सेक्टर 22 में अचानक धंसी सड़क (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 10, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Aug 10, 2024, 12:18 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 22 में 4 लोगों की जिंदगी पर उस वक्त संकट आ गया. जब ये चारों सड़क पर बने 15 से 20 फीट गहरे गड्ढ़े में जा गिरे. जैसे तैसे स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया. मामला रोहिणी के सेक्टर 22 का है यहां एक सड़क पूरी तरह से धंस गई और इसमें गहरा गड्ढ़ा हो गया.

रोहिणी सेक्टर 22 सड़क के बीचों-बीच बना बड़ा गड्ढा (SOURCE: ETV BHARAT)

रोहिणी में अलग-अलग जगह पर सड़क धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 से सामने आया है. जहां देर शाम सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर कई फीट नीचे धंस गया. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पास में रेस्टोरेंट में काम कर रहे हैं चार लोग इस गड्ढे में जा गिरे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने कोशिश करके चारों लोगों को गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन कई घंटे तक गड्ढा इसी तरह से खुला रहा.

इस गड्ढ़े की चौड़ाई करीब 20 मीटर और गहराई लगभग 15 फीट तक बताई जा रही है. जिसमें अगर कोई व्यक्ति गिरे तो शायद उसका निकलना भी मुश्किल हो जाए.

बता दें, इससे पहले भी इस तरीके से सड़क धंसने की खबर और तस्वीरें सामने आ चुकी है. दरअसल बारिश के चलते सड़कें जहां से कमजोर है वहां से खस्ता हाल हो जाती है और टूट जाती है. लेकिन अचानक सड़क का धंसना यह बहुत बड़ी लापरवाही है और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी है. स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल सड़कों की शिकायत कई बार संबंधित विभाग और उप राज्यपाल कार्यालय तक को की है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई तो दूर संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी यहां पर सड़क का जायजा लेने नहीं पहुंचा. यही वजह है कि जब कल बारिश हुई तो सड़क का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर धंस गया. गनीमत तो यह रही कि जो लोग इस गड्ढे में गिरे थे उन लोगों को स्थानीय लोगों ने कोशिश करके बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें- वजीराबाद में ईंटों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत चार लोग घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रेमनगर में दर्दनाक हादसा, मैदान में भरे पानी में डूब रहे बच्चों को बचाने गए दो लड़कों की मौत

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 22 में 4 लोगों की जिंदगी पर उस वक्त संकट आ गया. जब ये चारों सड़क पर बने 15 से 20 फीट गहरे गड्ढ़े में जा गिरे. जैसे तैसे स्थानीय लोगों की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया. मामला रोहिणी के सेक्टर 22 का है यहां एक सड़क पूरी तरह से धंस गई और इसमें गहरा गड्ढ़ा हो गया.

रोहिणी सेक्टर 22 सड़क के बीचों-बीच बना बड़ा गड्ढा (SOURCE: ETV BHARAT)

रोहिणी में अलग-अलग जगह पर सड़क धंसने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 22 से सामने आया है. जहां देर शाम सड़क का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूट कर कई फीट नीचे धंस गया. वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक पास में रेस्टोरेंट में काम कर रहे हैं चार लोग इस गड्ढे में जा गिरे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने कोशिश करके चारों लोगों को गड्ढे से बाहर निकाला लेकिन कई घंटे तक गड्ढा इसी तरह से खुला रहा.

इस गड्ढ़े की चौड़ाई करीब 20 मीटर और गहराई लगभग 15 फीट तक बताई जा रही है. जिसमें अगर कोई व्यक्ति गिरे तो शायद उसका निकलना भी मुश्किल हो जाए.

बता दें, इससे पहले भी इस तरीके से सड़क धंसने की खबर और तस्वीरें सामने आ चुकी है. दरअसल बारिश के चलते सड़कें जहां से कमजोर है वहां से खस्ता हाल हो जाती है और टूट जाती है. लेकिन अचानक सड़क का धंसना यह बहुत बड़ी लापरवाही है और लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ भी है. स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल सड़कों की शिकायत कई बार संबंधित विभाग और उप राज्यपाल कार्यालय तक को की है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई तो दूर संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी यहां पर सड़क का जायजा लेने नहीं पहुंचा. यही वजह है कि जब कल बारिश हुई तो सड़क का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर धंस गया. गनीमत तो यह रही कि जो लोग इस गड्ढे में गिरे थे उन लोगों को स्थानीय लोगों ने कोशिश करके बाहर निकाल लिया.

ये भी पढ़ें- वजीराबाद में ईंटों से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत चार लोग घायल

ये भी पढ़ें- दिल्ली के प्रेमनगर में दर्दनाक हादसा, मैदान में भरे पानी में डूब रहे बच्चों को बचाने गए दो लड़कों की मौत

Last Updated : Aug 10, 2024, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.