ETV Bharat / state

जींद में तेज रफ्तार का कहर, 3 अलग-अलग जगहों पर हादसों में बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत चार की मौत - Road Accidents in Jind

Road Accidents in Jind: जींद में शुक्रवार को तीन अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसों से मातम पसर गया. जहां तेज रफ्तार कार ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया. वहीं, जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर शादी से लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार औऱ गया और एक महिला की मौत हो गई.

Road Accidents in Jind
जींद में तेज रफ्तार का कहर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 26, 2024, 6:50 PM IST

जींद: हरियाणा के जींद में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रहा. नतीजा एक दिन में कई हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खबर है कि गांव उचाना खुर्द में बाइक पर पीने का पानी लेने जा रहे बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. उचाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेत में पानी लेने जा रहे थे दोनों भाई: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव उचाना खुर्द निवासी कृष्ण कुमार (55) और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह (50) बीती देर शाम को बाइक पर सवार होकर पीने का पानी लेने दरौली रोड पर खेत में जा रहे थे. उस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने दोनों घायल भाइयों को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची उचाना थाना पुलिस ने हालातों का जायजा लिया और दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए.

हादसे में दोनों भाइयों की मौत: मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कृष्ण और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह दोनों खेती बाड़ी करते थे. दो भाइयों में प्यार बहुत ज्यादा था. अक्सर दोनों भाई एक साथ रहते थे. जिसके चलते गांव में उनकी मौत की खबर से मातम पसर गया. शुक्रवार को दोनों भाइयों का अगल-बगल अंतिम संस्कार किया गया. उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई. फिलहाल फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

NH पर भीषण सड़क हादसा: वहीं, नेशनल हाईवे 152 डी तथा जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला सेत दो लोगों की मौत की खबर है. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जुलाना थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में महिला की मौत: झुंझुनू (राजस्थान) निवासी नंदलाल अपने परिवार के साथ पंचकूला में शादी समारोह से वापस लौट रहा था. जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 152 डी के समीप भैरव खेड़ा पहुंची, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दी. जिससे उनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई. हादसे में नंदलाल, उसकी पत्नी रुकमणी, उसकी पोती नेहा तथा पलक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने चारों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने रुक्मणी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जुलाना थाना पुलिस ने कार चालक सुनील की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

हादसे में एक की मौत: वहीं, गांव गतौली निवासी कृष्ण बीती रात जुलाना मंडी में गेहूं डालने गया था. देर रात को जब वह बाइक से घर लौट रहा था तो जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर जयजयवंती गौशाला के निकट सामने से आ रही टाटा एस गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गय़ा. चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में यमुना किनारे मिला बच्चे का शव, 2 दिन से था लापता, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश, जानें पूरा मामला - Child body recovered in Faridabad

ये भी पढ़ें: घर के बाहर खड़ी कार में युवक ने लगाई आग, देखें वीडियो - Fire in Car in Fatehabad

जींद: हरियाणा के जींद में सड़क हादसों के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर में यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. ऐसे में प्रशासन भी तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगा पा रहा. नतीजा एक दिन में कई हादसों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खबर है कि गांव उचाना खुर्द में बाइक पर पीने का पानी लेने जा रहे बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. उचाना थाना पुलिस ने फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

खेत में पानी लेने जा रहे थे दोनों भाई: मिली जानकारी के मुताबिक, गांव उचाना खुर्द निवासी कृष्ण कुमार (55) और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह (50) बीती देर शाम को बाइक पर सवार होकर पीने का पानी लेने दरौली रोड पर खेत में जा रहे थे. उस दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने दोनों घायल भाइयों को नागरिक अस्पताल उचाना पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची उचाना थाना पुलिस ने हालातों का जायजा लिया और दोनों के शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल नरवाना में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिए.

हादसे में दोनों भाइयों की मौत: मृतक के बेटे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कृष्ण और उसका छोटा भाई कर्ण सिंह दोनों खेती बाड़ी करते थे. दो भाइयों में प्यार बहुत ज्यादा था. अक्सर दोनों भाई एक साथ रहते थे. जिसके चलते गांव में उनकी मौत की खबर से मातम पसर गया. शुक्रवार को दोनों भाइयों का अगल-बगल अंतिम संस्कार किया गया. उचाना थाना के जांच अधिकारी आजाद सिंह ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में दो भाईयों की मौत हो गई. फिलहाल फरार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

NH पर भीषण सड़क हादसा: वहीं, नेशनल हाईवे 152 डी तथा जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला सेत दो लोगों की मौत की खबर है. जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. जिसमें दो की गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है. जुलाना थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायत के आधार पर वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में महिला की मौत: झुंझुनू (राजस्थान) निवासी नंदलाल अपने परिवार के साथ पंचकूला में शादी समारोह से वापस लौट रहा था. जब उनकी गाड़ी नेशनल हाईवे 152 डी के समीप भैरव खेड़ा पहुंची, उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ब्रेक लगा दी. जिससे उनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई. हादसे में नंदलाल, उसकी पत्नी रुकमणी, उसकी पोती नेहा तथा पलक गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों ने चारों घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां पर चिकित्सकों ने रुक्मणी को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जुलाना थाना पुलिस ने कार चालक सुनील की शिकायत पर फरार ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करवाया.

हादसे में एक की मौत: वहीं, गांव गतौली निवासी कृष्ण बीती रात जुलाना मंडी में गेहूं डालने गया था. देर रात को जब वह बाइक से घर लौट रहा था तो जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर जयजयवंती गौशाला के निकट सामने से आ रही टाटा एस गाड़ी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गय़ा. चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. गंभीर हालत में घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में यमुना किनारे मिला बच्चे का शव, 2 दिन से था लापता, क्षत-विक्षत हालत में मिली लाश, जानें पूरा मामला - Child body recovered in Faridabad

ये भी पढ़ें: घर के बाहर खड़ी कार में युवक ने लगाई आग, देखें वीडियो - Fire in Car in Fatehabad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.