ETV Bharat / state

दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, पुत्र सहित दो लोगों की मौत, पिता घायल - bike accident in jhalawar

झालावाड़ जिले में हाईवे नंबर 52 पर दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में ​पिता पुत्र भी घायल हो गए, ​जिसमें पुत्र की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं.

bike accident in jhalawar
दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, पुत्र सहित दो लोगों की मौत (Photo ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 7:11 PM IST

झालावाड़: जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मैठुन टोल के निकट दो बाइकों में बुधवार को आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायलों को अकलेरा चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहां घायलों का इलाज जारी है.

अकलेरा थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि कस्बे के पोली गांव निवासी नरेंद्र मीणा टोल के निकट लहसुन फैक्ट्री में काम करता था. वह बाइक से अकलेरा शहर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक की उसकी बाइक से भिड़ंत हो गई.

पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में नरेंद्र मीणा और हरीश चारण की मौत हो गई, जबकि हरीश चारण के पिता पर्वत सिंह तथा एक अन्य रिश्तेदार गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से लापरवाही से वाहन चलाने की शिकायत दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए.

झालावाड़: जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर मैठुन टोल के निकट दो बाइकों में बुधवार को आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर घायलों को अकलेरा चिकित्सालय से प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. वहां घायलों का इलाज जारी है.

अकलेरा थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि कस्बे के पोली गांव निवासी नरेंद्र मीणा टोल के निकट लहसुन फैक्ट्री में काम करता था. वह बाइक से अकलेरा शहर की ओर जा रहा था. इसी दौरान सामने से आ रही बाइक की उसकी बाइक से भिड़ंत हो गई.

पढ़ें: स्कूटी और ई रिक्शा में भिड़ंत के बाद दो गुटों के युवकों में झगड़ा, एक युवक की मौत

उन्होंने बताया कि हादसे में नरेंद्र मीणा और हरीश चारण की मौत हो गई, जबकि हरीश चारण के पिता पर्वत सिंह तथा एक अन्य रिश्तेदार गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से लापरवाही से वाहन चलाने की शिकायत दी गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.