धमतरी : जिले के भखारा में शुक्रवार को रायपुर से आ रही दो पिकअप को ट्रक ने ठोकर मार दी. तीनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक पिकअप पलट गया. इस हादसे में दोनों पिकअप सवार 12 लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. घायलों को ईलाज के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर : जानकारी के मुताबिक, अकोला महाराष्ट्र के कुछ लोग रायपुर होते हुए पिकअप में राजाराव पठार मेला सामान बिक्री करने के लिए जा रहे थे. एक पिकअप आगे चल रहा था, उसके पीछे दूसरा पिकअप चल रहा था. शुक्रवार दोपहर को भखारा प्रवेश द्वार के पास रायपुर की ओर से आ रही ट्रक ने दोनों पिकअप वाहनों को ठोकर मार दी. टक्कर के बाद पीछे चल रही पिकअप डिवाईडर और साईन बोर्ड में टकराते हुए पलट गई, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोनों पिकअप को ठोकर मारने के बाद ट्रक एक सायकल को रौंदते हुए धमतरी की ओर फरार हो गया.
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. फुटेज में सिर्फ ट्रक दिखाई दे रहा है. आगे पीछे नंबर नहीं है, पॉइंट दे दिया गया था. अब तक ट्रक पकड़ में नहीं आया है. लगभग 12 लोग घायल हुए हैं. भखारा अस्पताल में इलाज के बाद सभी को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया है : लेख राम ठाकुर, टाआई, भखारा पुलिस थाना
हादसे में दर्जनभर लोग घायल : इस सड़क हादसे में लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है, जिसमें से तीन गंभीर बताए जा रहे हैं. घायलों में 6 और 4 साल के दो बच्चे भी शामिल हैं. सूचना मिलते ही भखारा तहसीलदार भूपेन्द्र चंद्राकर और थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर की टीम घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस और हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से भखारा अस्पताल भेजा. जहां से घायलों को जिला अस्पताल धमतरी रेफर किया गया है.