ETV Bharat / state

कानपुर-सागर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप से टकराकर कार पलटी, महिला की मौत, तीन घायल - KANPUR NEWS

घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड के पास ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

road accident on kanpur sagar highway woman dead, three injured today latest news
सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 30, 2024, 9:25 AM IST

कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार देर रात एक बार फिर भीषण एक्सीडेंट हो गया. यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास ओवरटेक कर रही पिकअप सामने से आ रही ट्रॉला से टकरा गई. वहीं, पिकअप के पीछे चल रही कार पीछे से टकराकर हाईवे किनारे जा पलटी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया. इसके बाद यातायात सुचारू हो सका.


एक के बाद एक कई वाहन टकराए: पुलिस के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी जय नारायण गुप्ता पत्नी गीता गुप्ता के साथ घाटमपुर से कानपुर की ओर लौट रहे थे. घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही आगे चल रहे तेज डीसीएम से ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान पिकअप और ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई. पिकअप के पीछे से टकराकर उनकी कार हाईवे के किनारे पलट गई.

इस दर्दनाक हादसे में जय नारायण की पत्नी गीता गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वही ट्राला क्लीनर कान्हाराव(32)और श्याम नगर चकेरी निवासी पवन बाजपेई(40)साथ ही डीसीएम चालक राजेंद्र(35) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया.

road accident on kanpur sagar highway woman dead, three injured today latest news
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. (photo credit: etv bharat)

हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है. इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएससी भर्ती कराया गया था.

road accident on kanpur sagar highway woman dead, three injured today latest news
दुर्घटनाग्रस्त कार. (photo credit: etv bharat)

जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल करा दिया गया है. इस हादसे में मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल

ये भी पढ़ेंः यूपी के 60 जिलों में अगले 2 महीने में लॉन्च होंगे 6000 औद्योगिक प्लॉट, कीमत केवल 20 लाख रुपये

कानपुर: कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार देर रात एक बार फिर भीषण एक्सीडेंट हो गया. यहां घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास ओवरटेक कर रही पिकअप सामने से आ रही ट्रॉला से टकरा गई. वहीं, पिकअप के पीछे चल रही कार पीछे से टकराकर हाईवे किनारे जा पलटी. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार हेतु घाटमपुर सीएससी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे से क्षतिग्रस्त गाड़ियों को किनारे कराया. इसके बाद यातायात सुचारू हो सका.


एक के बाद एक कई वाहन टकराए: पुलिस के मुताबिक, नौबस्ता थाना क्षेत्र के हंसपुरम निवासी जय नारायण गुप्ता पत्नी गीता गुप्ता के साथ घाटमपुर से कानपुर की ओर लौट रहे थे. घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड़ के पास पहुंचते ही आगे चल रहे तेज डीसीएम से ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान पिकअप और ट्राला की जोरदार भिड़ंत हो गई. पिकअप के पीछे से टकराकर उनकी कार हाईवे के किनारे पलट गई.

इस दर्दनाक हादसे में जय नारायण की पत्नी गीता गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई. वही ट्राला क्लीनर कान्हाराव(32)और श्याम नगर चकेरी निवासी पवन बाजपेई(40)साथ ही डीसीएम चालक राजेंद्र(35) गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट रेफर कर दिया.

road accident on kanpur sagar highway woman dead, three injured today latest news
हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. (photo credit: etv bharat)

हादसे के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को सूचना देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है. इस पूरे मामले में घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएससी भर्ती कराया गया था.

road accident on kanpur sagar highway woman dead, three injured today latest news
दुर्घटनाग्रस्त कार. (photo credit: etv bharat)

जहां पर डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को किनारे कराकर यातायात बहाल करा दिया गया है. इस हादसे में मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः सरकारी दफ्तरों में अब क्लिक-क्लिक: 72 घंटों में फाइल आगे बढ़ेगी, रोकने पर दर्ज होगा लेट, बाबू नहीं कर सकेंगे उगाही का खेल

ये भी पढ़ेंः यूपी के 60 जिलों में अगले 2 महीने में लॉन्च होंगे 6000 औद्योगिक प्लॉट, कीमत केवल 20 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.