वाराणसी: जिले के सेवापुरी कपसेठी थाने पर तैनात सिपाही देवीलाल यादव (32) पुत्र राजबहादुर की रविवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. वहीं, पीछे बैठा साथी सिपाही मनन कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भेजा. जहां, सिपाही देवीलाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल मनन कुमार का इलाज चल रहा है.
बता दें, कि आज सुबह बाइक से दोनों सिपाही वीआईपी ड्यूटी पर बाबतपुर जा रहे थे. जहां लगभग 8 बजे पिकअप से उनकी जोरदार टक्कर हो गई. जिससे एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, दूसरे की हालत गंभीर है. यह घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के कोइलीपुर मोड़ के पास हुई है.
इसे भी पढ़े-बागपत में दर्दनाक हादसा: दो बच्चों पर गिरा ईंटों का ढेर, मौके पर ही मौत - Two Children Died In Baghpat
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और देश के गृह मंत्री अमित शाह का 11 मई को वाराणसी दौरे पर थे. इसलिए इनकी ड्यूटी वाराणसी में लगाई गई थी। 11 मई को ड्यूटी कर यह दोनों वापस आ गए थे. इसके बाद दूसरे दिन 12 मई को बाबतपुर में इनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जहां बाबतपुर में ड्यूटी करने के लिए यह दोनों बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हो गया. दोनों कपसेठी थाने पर बतौर पैरोकार का कार्य करते थे.
घटना की सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए. वही, थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया, कि इनकी वीआईपी ड्यूटी बाबतपुर में लगाई थी. फिलहाल, घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है.