ETV Bharat / state

सोनीपत नेशन हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, आपस में टकराई दो तेज रफ्तार कार, एक युवक की मौत, दो गंभीर - सोनीपत नेशनल हाईवे 44

Road Accident in Sonipat: सोनीपत नेशनल हाईवे 44 पर सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.

Road Accident in Sonipat
Road Accident in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 9:16 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनीपत में शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां देर शाम नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार कारें आपस में टकरा गई. हादसे में एक गाड़ी पलट गई और सड़क किनारे ग्रिल से जा टकराई. हादसे में ग्रिल युवक के पेट के आर-पार हो गई. जिससे युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर निवासी अरुण कुमार मोहाली में एक निजी कंपनी में काम करता था. शनिवार की रात युवक मोहाली से अपने घर जा रहा था. जब वह कुमासपुर गांव के पास पहुंचा तो आगे वाली गाड़ी का चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था. आगे वाली गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिस कारण अरुण की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई और पलट गई. गाड़ी पलटने से सड़क किनारे गिल से जा टकराई और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आगे वाली गाड़ी का चालक और उसका साथी घायल हो गए.

सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए, इस दौरान राहगीर उनके बेटे को गाड़ी से निकालने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने उसके पेट से लोहे की ग्रिल मुश्किल से निकाली. परिजनों ने अरुण को अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत: हरियाणा में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोनीपत में शनिवार को एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां देर शाम नेशनल हाईवे 44 पर तेज रफ्तार कारें आपस में टकरा गई. हादसे में एक गाड़ी पलट गई और सड़क किनारे ग्रिल से जा टकराई. हादसे में ग्रिल युवक के पेट के आर-पार हो गई. जिससे युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरी गाड़ी में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर निवासी अरुण कुमार मोहाली में एक निजी कंपनी में काम करता था. शनिवार की रात युवक मोहाली से अपने घर जा रहा था. जब वह कुमासपुर गांव के पास पहुंचा तो आगे वाली गाड़ी का चालक लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था. आगे वाली गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. जिस कारण अरुण की गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई और पलट गई. गाड़ी पलटने से सड़क किनारे गिल से जा टकराई और अरुण की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आगे वाली गाड़ी का चालक और उसका साथी घायल हो गए.

सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए, इस दौरान राहगीर उनके बेटे को गाड़ी से निकालने का प्रयास कर रहे थे. उन्होंने उसके पेट से लोहे की ग्रिल मुश्किल से निकाली. परिजनों ने अरुण को अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बहालगढ़ थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम रविवार को कराया जाएगा. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: तालाब खुदाई के दौरान मिट्टी के नीचे दबने से 7 महिला मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें: रेवाड़ी में कैश और ज्वैलरी लेकर घर से भागी लुटेरी दुल्हन, सीसीटीवी में बाइक पर जाती हुई दिखी, पुलिस कर रही जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.